Homeभारतराजस्थानप्रदेश में सड़क किनारे मिली ईवीएम, दो निर्वाचन अधिकारी निलंबित

प्रदेश में सड़क किनारे मिली ईवीएम, दो निर्वाचन अधिकारी निलंबित

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई और आम जनता के साथ ही कई मंत्रियों को भी वोट करने के लिए लाइन में इंतजार करते हुए देखा गया। इस दौरान कई स्थानों पर ईवीएम के खराबी होने की वजह से मतदान देरी से हुए। इसी बीच प्रदेश में सड़क किनारे ईवीएम मिलने की खबर सामने आ रही है।


राजस्थान की इस सीट पर हुआ पति-पत्नी के बीच कड़ा मुकाबला

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के बारां जिले में स्थित किशनगन विधानसभा क्षेत्र में सड़क किनारे एक ईवीएम पड़ी मिली। सड़क पर बैलेट यूनिट लावारिस स्थिति में पड़ी होने की खबर से प्रशासन और चुनाव में हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि ईवीएम किशनगंज के शाहाबाद क्षेत्र में पड़ी मिली है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर ईवीएम पड़ी होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इसे कब्जे में ले लिया है और किशनगंज में जमा करवा दिया, जहां दूसरी बैलेट यूनिट रखी गई हैं।


मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग को कांग्रेस ने भेजी 460 शिकायतें

चुनाव आयोग ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बारां कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार शाहबाद तहसील में कार्यरत अब्दुल रफीक और नवल सिंह को लापरवाही करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here