HomeGovernmentERCP के तहत राजस्थान में लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल, दिल्ली...

ERCP के तहत राजस्थान में लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल, दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राजस्थान के लिए वरदान बताते हुए इसे पानी की समस्या का समाधान बताया।

- Advertisement -spot_img

शरद पुरोहित,जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने इसे राजस्थान के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश को जल संकट से उबारने में मदद करेगी।

160,000 बोरवेल का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान में 160,000 बोरवेल लगाए जाएंगे। सिरोही और जोधपुर जिलों में इस काम की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह योजना विकसित राजस्थान और विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी।

3 राज्यों के 45,000 गांवों को लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार के 45,000 गांवों में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए शाफ्ट्स बनाए जाएंगे। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और प्रवासी भारतीयों को अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान का अवसर मिलेगा।

पीएम मोदी का राजस्थान दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में दो बार राजस्थान आएंगे। 9 दिसंबर को वे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे, जबकि 17 दिसंबर को भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर कई बड़ी घोषणाएं करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

जल संरक्षण में बड़ा कदम

ईआरसीपी और ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान जल संसाधनों को संरक्षित करने और ग्रामीण विकास को गति देने के लिए नई राह दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश की जल समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में अहम कदम बताया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here