Homeमुख्य समाचारराजनीति9 से 11 फरवरी तक गांव में रहेगी पूरी BJP और भजन...

9 से 11 फरवरी तक गांव में रहेगी पूरी BJP और भजन सरकार, क्या है भाजपा का ‘चलो गांव की ओर’ अभियान?

शहरी इलाकों की पार्टी समझी जाने वाली भाजपा अब ग्रामीण इलाकों में अपना जनाधार मजबूत करेगी। लोकसभा चुनाव में इसे अमल करने जा रही है।

चौक टीम, जयपुर। शहरी इलाकों की पार्टी समझी जाने वाली भाजपा अब ग्रामीण इलाकों में अपना जनाधार मजबूत करेगी। लोकसभा चुनाव में इसे अमल करने जा रही है। बीजेपी ग्रामीण इलाकों पर फोकस करते हुए कल से देशभर में ‘चलो गांव की ओर’ अभियान शुरू कर रही है। वहीं राजस्थान में यह अभियान 9 से 11 फरवरी तक चलेगा।

आपको बता दें इस अभियान के तहत राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल, मंत्री, विधायक तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोश सहित पूरी बीजेपी गांवों में रात्रि विश्राम करेगी। बीजेपी नेता- कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर जनता से सीधा संवाद करेंगे। लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा फुलफ्रूप रणनीति बना रही है। देश में ऐसा कोई वर्ग और तबका नहीं है, जिस तक बीजेपी नहीं पहुंच रही है।

शहरी पार्टी समझी जाने वाली भाजपा लगतार इस मिथक को तोड़ने का प्रयास कर रही है। यही कारण है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने देशभर में गांव गांव, ढाणी तक पहुंचने जा रही है। बीजेपी ने 4 से 11 फरवरी तक देशभर के सभी गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है

वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गिरवा में झांक कर देखे की इससे पहले किस किस को भारत रत्न दिया गया है । क्या इससे पहले इंद्रा गांधी को नही दिया गया । ये लोग सिर्फ ऐसी ही राजनीति करते है ये गलत है कि भारत रत्न मरे हुए व्यक्ति को दिया जाता है ।

पंचारिया ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को क्या पता कार्यकर्ता का मतलब क्या होता है हमारी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाता है इस लिए आखरी पंक्ति का कार्यकर्ता भी सूबे का मुख्यमंत्री बन सकता है । ये परिवार वाली पार्टी है ये एक परिवार से ही संचालित होती है।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here