जेईसीआरसी फाउंडेशन का अतरंगी “द ड्रीम फॉलोअर” क्लब इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का एकमात्र क्रिएटिव क्लब है. 28 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में इनके द्वारा ब्लेंडस्पेस 2.0 नाम से एग्जिबिशन का आयोजन हुआ.इस एग्जिबिशन की खास बात ये रही की इस एग्जिबिशन में प्रदर्शित सभी आर्ट फॉर्म्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया है. जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित की गई इस एग्जिबिशन में छात्रों द्वारा रचनात्मक प्रस्तुति दी गई. प्रदर्शनी को देखने पहुंचे लोगों ने एग्जिबिशन में दिल खोलकर तारीफ की
इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों को हमेशा मशीनों और किताबों में रुचि रखने वाला समझा जाता है, लेकिन ब्लेंडस्पेस 2.0 में “आर्ट-रंगी” नाम की ये प्रदर्शनी होगी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के रचनात्मक पक्षों को उजागर करती है. इस एग्जिबिशन में आकर्षक आर्ट फॉर्म्स जैसे राजस्थानी फोक आर्ट,पेंटिंग,स्केचिंग,स्टिप्लिंग,मंडला और डूडल की प्रदर्शनी हुई.
एक्जिबिशन में आए विजीटर्स ने इसे बहुत आकर्षक बताया और स्टूडेंट्स की क्रिएटिव थिंकिंग की सराहना की
एग्जिबिशन में लगी एक तस्वीर बयान करती है आंखों का महत्व इस तस्वीर में उस लड़की के चेहरे पर मास्क लगा है और और वो अपनी आंखों से अपने दर्द दुनिया को बयां कर रही है , ये तस्वीर अल्फिया नाम फर्स्ट ईयर, बीटेक स्टूडेंट ने बनाया है. साथ ही एग्जिबिशन का मुख्य आकर्षण रहा डिजिटल नॉन फंड टोकन, इसके माध्यम से यहाँ लगी प्रदर्शनी को डिजिटल टोकन के माध्यम से खरीदा जा सकता है जो इन आर्ट फॉर्म्स को अलग मुकाम पर ले जायेगा.
वाइस चेयरपर्सन, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,अर्पित अग्रवाल ने बताया की अतरंगी – “द ड्रीम फॉलोअर” क्लब के बच्चे टेक्निकल एजुकेशन के साथ साथ क्रिएटिव स्किल पे काम कर एक अलग रचनात्मक पक्ष प्रस्तुत कर रहे है. एग्जिबिशन में छात्रों द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया है. इसके साथ ही इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के रचनात्मक पक्षों ने दिल छूआ है. डॉ,रेखा मित्तल, टीचर कोऑर्डिनेटर,अतरंगी क्लब का कहना है की इंजीनियरिंग एक विचार का निष्पादन है, और कला उस विचार का निर्माण,यही इस क्लब का मुख्य आइडिया है.