Homeक्राइमएल्विश यादव को जयपुर पुलिस की एस्कॉर्ट? वीडियो वायरल होने के बाद...

एल्विश यादव को जयपुर पुलिस की एस्कॉर्ट? वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

  • जयपुर विजिट के दौरान वे पुलिस एस्कॉर्ट के साथ शहर में घूमते नजर आए
  • हालांकि, जयपुर एडिशनल कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने पुलिस एस्कॉर्ट देने से इनकार किया है
  • वायरल वीडियो में पुलिस की चेतक और 112 इमरजेंसी रिस्पांस गाड़ियां एल्विश यादव की कार को एस्कॉर्ट करती दिख रही हैं।

कैसे हुआ विवाद शुरू?

  • 8 फरवरी को एल्विश यादव सांभर में अपने नए गाने की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे थे।
  • उनके व्लॉग वीडियो में दिखाया गया कि जयपुर पुलिस की चेतक गाड़ी उन्हें होटल तक एस्कॉर्ट कर रही थी
  • जब वे सांभर के लिए रवाना हुए, तब 112 इमरजेंसी रिस्पांस वाहन उनकी कार के साथ चल रही थी।
  • बगरू टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी को बिना टोल चुकाए जाने दिया गया

वीडियो में क्या दिख रहा है?

एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में अपने साथी से सवाल किया:

  • “यह चेतक गाड़ी क्या होती है?”
  • जवाब आया, “यह सुरक्षा के लिए होती है, रास्ता क्लियर करने के काम आती है।”
  • एल्विश ने फिर पूछा, “क्या यही गाड़ी हमें आगे तक एस्कॉर्ट करेगी?”
  • इस पर साथी ने कहा, “हर थाने पर गाड़ियां बदलती रहेंगी।”

पुलिस ने क्यों किया इनकार?

  • जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने किसी भी तरह की एस्कॉर्ट देने से साफ इनकार कर दिया
  • लेकिन वीडियो में पुलिस की गाड़ियां हूटर बजाते हुए उनकी कार को एस्कॉर्ट कर रही हैं
  • इससे सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पुलिस झूठ बोल रही है, या फिर एल्विश यादव झूठे दावे कर रहे हैं?

कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद विवाद गहराया

  • जयपुर पहुंचने के बाद एल्विश यादव ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की
  • प्रताप सिंह ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की
  • सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रताप सिंह के कहने पर एल्विश को पुलिस एस्कॉर्ट दी गई?

पहले भी विवादों में रहे हैं एल्विश यादव

  • कुछ महीने पहले जयपुर के एक रेस्टोरेंट में एल्विश यादव ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया था
  • उस समय भी पुलिसकर्मी उनके साथ नजर आए थे
  • अब एक बार फिर पुलिस एस्कॉर्ट मामले में उनका नाम विवादों में आ गया है।

अब सवाल ये उठते हैं:

  1. यदि पुलिस ने एस्कॉर्ट नहीं दी, तो वीडियो में पुलिस की गाड़ियां कहां से आईं?
  2. क्या कांग्रेस नेता प्रताप सिंह से मुलाकात के बाद उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिला?
  3. यदि पुलिस एस्कॉर्ट दी गई थी, तो किसके आदेश पर?
  4. क्या राजस्थान पुलिस अब इस पर कोई जांच करेगी?

यह विवाद अब तूल पकड़ चुका है और राजनीतिक व प्रशासनिक दोनों स्तरों पर सवाल खड़े कर रहा है

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here