राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होने हैं। जिसका परिणाम 11 दिसंबर को आएगा। मतदान से संबधित सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका हैं। बता दें कि कल होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्यभर में 2 लाख से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
मतदान केंद्रो के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों से जुड़ी सैकंड रेंडमाइजेशन और मॉक पोल जैसी तकनिकी संबधित व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूरी तरह से जांच कर ली गई हैं।
मशीनों की मॉक पोल करवाकर उन्हें जिला स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रुम में सुरक्षित रखवा दिया गया हैं। मशीनों में तकनीकी समस्या आने पर उनके निपटान के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया हैं। ताकि समस्या आने पर उनका जल्द ही निस्तारण किया जा सके। जानकारी के मुताबिक राज्य में 4 करोड़ 77 लाख से ज्यादा मतदाता हैं।