चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अलग-अलग जगह से बयानबाजी सामने आ रही है. कोई किसी को जयचंद बता रहा है तो कोई किसी की योग्यता पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में एक बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता ने वैभव गहलोत की राजनीतिक योग्यता पर सवाल खड़े किए है. जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है.
मामला जोधपुर जिले में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी का बताया जा रहा है. जहां बुजुर्ग कार्यकर्ता ने मंच पर संबोधन देते हुए अशोक गहलोत को वोट देने की बात कही. वहीं, वैभव गहलोत को लेकर कहा कि ये क्रिकेट में अच्छे है. लेकिन, राजनीतिक में ठीक है कि ये मैं नहीं जानता. बता दें कि इस दौरान वैभव गहलोत मंच पर ही बैठे थे.
वैभव की योग्यता पर उठाए सवाल
जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक में बुजुर्ग कार्यकर्ता ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सामने उन्ही की राजनीतिक योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा है और मंच पर पूर्व अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी मंच पर बैठे थे.
पिता की बढ़ाई, बेटे पर सवाल
इस दौरान बुजुर्ग कार्यकर्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘अशोक गहलोत जी हमारे सुप्रीम लीडर है. अशोक जी अगर हमारे कैंडिडेट तो वो जीतेंगे, अगर वो किसी और का नाम लेते है तो विचार कीजिए. वोट अशोक जी को देंगे. ये क्रिकेट में ठीक है. लेकिन, पॉलिटिक्स में ठीक है कि नहीं ये मुझे नहीं पता’. जिसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बुजुर्ग से माइक छीन लिया. कहा गया कि यहां पर्सनल बात नहीं कर सकते.