चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की विधानसभा आज फिर से शुरू हो गई है। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यू-टर्न लेते हुए आदिवासियों के DNA जांच के बयान को लेकर विधानसभा में माफी मांगी है। विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू करने से पहले ही दिलावर को स्पीकर ने बोलने की इजाजत दी। दिलावर के खड़े होते ही विपक्ष ने आपत्ति की, लेकिन स्पीकर ने कहा कि आपको सुनना पड़ेगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- मेरे पूर्वज भी आदिवासी रहे हैं, हमारा घर भी जंगलों में था। दिलावर ने कहा कि आदिवासी हिंदू समाज का श्रेष्ठ अंग है, मेरे बोलने से विपक्ष को या मेरे आदिवासी भाइयों को कोई कष्ट हुआ तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। विधानसभा में आज भील प्रदेश के मुद्दे पर हंगामा होने के भी आसार हैं।
दरअसल, कांग्रेस और बीएपी विधायक अलग से भील प्रदेश बनाने का मुद्दा उठाएंगे। राज्य सरकार अलग भील प्रदेश की मांग के समर्थन में नहीं है, ऐसे में इस मुद्दे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तकरार तय मानी जा रही है। उधर, आज मानगढ़ धाम में भील प्रदेश की मांग को लेकर बड़ी आदिवासी रैली होने जा रही है। आदिवासी क्षेत्र में अलग भील प्रदेश की मांग को इस रैली के जरिए और तेज करने के प्रयास है, इस मुद्दे पर अब सियासत भी जोर पकड़ेगी।