Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeशिक्षाकेन्द्र के बजट पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान, कहा- आग...

केन्द्र के बजट पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान, कहा- आग में घी डालने का किया काम

केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज केन्द्र का बजट पेश किया गया है. केन्द्र का बजट जारी होने के साथ अब कांग्रेस और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो चुका है. केन्द्र का बजट जारी होने के साथ ही जहां शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने केन्द्र के बजट में महंगाई और बेलगाम बेरोजगारी की आग में घी डालने वाला करार दिया है. इसके साथ ही केन्द्रीय बजट में हर साल बेरोजगारों को ठगा सा महसूस करने की बात कही

इस बार भी बजट में जुमलों को किया शामिल

शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने केन्द्र के बजट पर जमकर हमला बोला है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बुधवार 1 फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश केन्द्र के बजट को आसमान छूती मंहगाई और बेलगाम बेरोजगारी की आग में घी डालने वाला करार दिया है. शिक्षा मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार देश की जर्जर होती अर्थव्यवस्था से आमजन का ध्यान भटकाने, आंकड़ों को छिपाने, उनमें घालमेल करने और सही तथ्यों पर पर्दा डालने के खेल में माहिर है. इस बजट में भी नए जुमलों के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का कुत्सित प्रयास किया गया है.

2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया

केन्द्र के बजट पर हमला बोलते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार में आने से पहले पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन केन्द्र सरकार का पिछले 9 सालों का कुशासन इस बात का गवाह है. भारत की युवा शक्ति को लगातार रोजगार देने की बात कहकर ठगा जा रहा है. इस बार के बजट में भी बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. बजट में देश के युवाओं और आमजन की उम्मीदों पर कुठाराघात है.

जो वादे किए वो ऊंट के मुंह में जीरा समान- बीडी कल्ला 

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि केन्द्र के बजट में सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत ढांचे, शहरी और समावेशी विकास को लेकर जो प्रावधान किए गए हैं, वे ऊँट के मुंह में जीरे के समान है. केन्द्रीय बजट से राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी होगी साथ ही विकास की दर रुकेगी. आर्थिक सर्वेक्षण में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित जीडीपी दर का गत तीन सालों में न्यूनतम होना इस बात का स्पष्ट संकेत है.