चौक टीम, जयपुर। आज शुक्रवार को राजस्थान की विधानसभा में प्रश्नकाल कार्यवाही में ही पक्ष-विपक्ष में जोरदार बहस हुई। बता दें बजट पेश होने के बाद विपक्ष भी सरकार को जमकर घेर रहा है, वहीं सत्ता पक्ष के विधायक भी सरकार को कई कड़े सवाल कर रहे हैं। वहीं, बजट बहस के दौरान कांग्रेस विधायक को टोकने पर कुछ देर हंगामे के हालात भी बन गए।
काम कब तक पूरा करेंगे यह बताइए?
भादरा की पेयजल परियोजना में देरी पर बीजेपी विधायक संजीव कुमार ने जलदाय मंत्री के जवाब पर सवाल उठाए। मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि समीक्षा के बाद जल्द फैसला किया जाएगा। इस पर संजीव कुमार ने कहा कि भादरा क्षेत्र में पानी का संकट है, अमरसिंह लिफ्ट से 15 दिन में पानी आता है। नए प्रोजेक्ट का काम कब तक शुरू होगा। मंत्रीजी आप समीक्षा छोड़िए, काम कब तक पूरा करेंगे यह बताइए? संजीव कुमार के सवाल पर मंत्री सुरेश सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट में गड़बड़ी और देरी को लेकर संबंधित अफसर के खिलाफ 10 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
1936 खाली पदों को जल्द भरा जाएगा- प्रेमचंद बैरवा
उच्च शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कॉलेजों में 1936 खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। इन पदों पर भर्ती का काम चल रहा है। चंद्रभान आक्या के सवाल के जवाब में बैरवा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी कॉलेजों 555 लाइब्रेरियन, 555 पीटीआई के पद हैं, जिसमें , 535 लाइब्रेरियन और 540 पीटीआई के पद खाली चल रहे हैं। दोनों के 247-247 पदों पर भर्ती हो चुकी है।
विधानसभा में चार दिन होगी बहस
आपको बता दें बजट पर गुरुवार, शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को चार दिन बहस होगी। मंगलवार को बहस का सरकार की तरफ से जवाब आएगा। विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने 29 जुलाई तक विधानसभा का कामकाज तय कर दिया है। 29 को विधानसभा में राजस्थान का बजट पास होगा। 17 जुलाई को विधानसभा नहीं चलेगी। 18 जुलाई से अलग-अलग विभागों की अनुदान मांगों पर बहस होगी। हर दिन बहस के बाद मंत्री बहस का जवाब देंगे। 8 दिन तक विधानसभा में अलग अलग विभागों की अनुदान मांगों पर बहस होगी।