चौक टीम, श्रीगंगानगर। टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर लोकोमोटोर डिसेबिलिटीज (एनआईएलडी) की कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अनुशंसा पर दो वर्ष के लिए की गई है।
भारत सरकार का यह संस्थान दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य करता है। इसमें संबंधित विभाग के संयुक्त सचिव चेयरपर्सन, वित्त सलाहकार सदस्य एवं एनआईएलडी के निदेशक सदस्य सचिव हैं। कार्य समिति में देश भर से लिए गए मात्र दो गैरसरकारी सदस्यों में डॉ. मोहित टांटिया एवं मुंबई के डॉ. योगेश दुबे शामिल हैं।
यह श्रीगंगानगर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की किसी ऐसी समिति में संभवतः पहली बार इलाके के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है।