Homeमुख्य समाचारराजनीतिमोदी सरकार के बजट को डोटासरा ने बताया दिशाविहीन, बोले- 'प्रदेश से...

मोदी सरकार के बजट को डोटासरा ने बताया दिशाविहीन, बोले- ‘प्रदेश से 25 MP फिर भी कोई बड़ी सौगात नहीं…ERCP के समझौते में पानी की मात्रा घटा दी’

बजट को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने इस बजट को दिशाविहीन करार दिया.

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। सदन में मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी अतंरिम बजट आज यानि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया. केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस बजट में कई बड़ी घोषणा की गई है. बजट को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने इस बजट को दिशाविहीन करार दिया. साथ ही डोटासरा बजट से असंतुष्ट दिखे.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह दिशाविहीन है. इस बजट में राजस्थान के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. पता नहीं मोदी जी भारत को विकसित कैसे बनाएंगे. डोटासरा ने कहा कि दो बार 25-25 एमपी जीत कर राजस्थान से संसद में गए, फिर भी इस बजट में राजस्थान को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली. ERCP के लिए हुए समझौते में भी राजस्थान को मिलने वाले पानी की मात्रा घटा दी गई.

डोटासरा ने कहा कि जो चीज भाजपा ने पहले ही तय की थी, उसी को ही नहीं ला पा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी कोई समीक्षा नहीं की गई है. इनका उद्देश्य महंगाई कम करना है ही नहीं. बेरोजगारों को रोजगार कैसे दिया जाए, बिजली पानी सड़क चिकित्सा व्यवस्था कैसे ठीक किया जाए, ये भी इनका उद्देश्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ाना आता है. साथ ही, ईडी भेजकर धमकाना और परेशान करना आता है.

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली श्रीगंगानगर में लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा की सच्चाई दो महीनों में जान चुकी है. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतकर वापसी करेगी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here