48 हजार पदों पर होने जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदन की तिथि नजदीक है. भर्ती के लिए आवेदन 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक होने हैं. लेकिन भर्ती के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों की समस्या का अभी तक भी समाधान नहीं निकल पाया है. शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम तो जारी कर दिया गया है. लेकिन परिणाम में भारी गड़बड़ियों के चलते अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. समस्या समाधान के लिए इस समय सैकड़ों अभ्यर्थी निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात नजर आ रहा है.
मार्कशीट में भारी गड़बड़ी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन की तिथि को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों डीएलएड द्वितीय वर्ष का परिणाम जारी किया गया. लेकिन जल्दबाजी में जारी किए गए इस परिणाम में अब भारी गड़बड़ियां नजर आ रही है. सैंकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी मार्कशीट में गड़बड़ियों की भरमार है. उदाहरण के तहत पर एक छात्रा की मार्कशीट में प्रैक्टिकल में 700 में से 1061 अंक दिए गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनकी मार्कशीट में नाम और अंकों की भी भारी गड़बड़ी देखी जा रही है.
निदेशालय के चक्कर काट रहे अभ्यर्थी
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन के लिए अब कुछ ही समय बचा है. 19 जनवरी रात 11.59 बजे तक भर्ती के लिए आवेदन होने हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निदेशालय में जाकर समस्या का समाधान करवाने के लिए चक्कर काटते हुए नजर आ रहे हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के चलते अब निदेशालय के अधिकारियों के भी हाथ पैर फूलते हुए नजर आ रहे हैं कि इतने कम समय में इतनी सारी मार्कशीट में कैसे सुधार किया जाए.
48 हजार पदों पर होने जा रही भर्ती
शिक्षा विभाग की ओर से 48 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चार चरणों में किया जाएगा. इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी तक है.