Homeमुख्य समाचारराजनीतिडिप्टी CM बनने के बाद पहली बार दीया कुमारी जोधपुर दौरे पर,...

डिप्टी CM बनने के बाद पहली बार दीया कुमारी जोधपुर दौरे पर, अधिकारियों से विकास कार्यों पर की विस्तृत चर्चा

उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर जोधपुर वासियों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया.

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज यानि 27 जनवरी को जोधपुर की एक दिवसीय यात्रा पर है. दीया कुमारी के आगमन पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आगमन पर जोधपुर वासियों ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया. साथ ही उप मुख्यमंत्री माननीया दीया कुमारी को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

एयरपोर्ट पर उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्यमंत्री के.के विश्नोई, सूरसागर विधायक वेंद्र जोशी, देवेंद्र सालेचा, महेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे.

शहर के विकास कार्यों पर की चर्चा

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर सर्किट हाउस में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि के अधिकारियों से शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान नगरीय विकास से संबंधित प्रोजैक्ट्स एवं विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही दीया कुमारी ने मीडिया से भी संवाद किया.

इस बैठक के दौरान संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, श्री महेंद्र सिंह राठौड़, श्री देवेंद्र सालेचा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here