बांसवाडा। जिला स्तरीय तकनिकी कमेठी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से प्रति हैक्टयर फसलवार प्रस्तुत लागत राशि के बारे में विचार जाने एवं पक्ष पर चर्चा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही 2023-24 के किसान क्रेडिट कार्डस के लिए नए मापदंड तय किए जाने का भी प्लान बनाया।
जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में सी.सी.बी. प्रबंध निदेशक परेश पण्ड़या, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विश्राम मीणा, उप निदेशक कृषि विस्तार दलीप सिंह, हेमेन्द्र जायसवाल अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक एवं प्रमुख बैंको के मुख्य अधिकारी, बदामीलाल निनामा, उद्यान विभाग कैलाश शर्मा, नित्यानंद पाठक पशुपालन विभाग, दिव्याशं गायरी मत्स्य विभाग, रणछोड पाटीदार, खेमजी पाटीदार, फुलचन्द पारगी भारतीय किसान संघ, उदय सिंह अध्यक्ष बडवास लैम्पस, पियुष बरजोड़, व्यवस्थापक लैम्पस बरजडिया मौजूद रहे।
उप निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा की ओर से जिला स्तरीय तकनीकी कमेटी की बैठक में फसल लागत मूल्य के मापदण्ड तैयार कर प्रस्तुत किये गए। भारतीय किसान संघ के रणछोड़ पाटीदार एवं अन्य प्रगतिशील कृषको की ओर से बैठक में प्रस्ताव रखा गया की महंगाई एवं खर्च को देखते हुए स्केल ऑफ फायनेन्स में वृद्धि की जानी चाहिए। इसके साथ ही खाद्य की समस्या भी वहां रखी गई। बैठक में पशुपालन, उद्यान एवं बागवानी, मत्स्य विभाग द्वारा प्रेषित स्केल ऑफ फायनेन्स को मूल रूप में ही स्वीकृति दी गई।