Homeभारतराजस्थानजिला कलक्टर ने सीवरेज प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर ने सीवरेज प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

- Advertisement -spot_img

जोधपुर। आरयूआईडीपी की ओर से शहर में विभिन्न सीवरेज प्रोजेक्ट्स के चल रहे कार्यों का सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सीआईपीपी तकनीक से सीवर पाइप लाइन निर्माण पाली रोड, भगत की कोठी कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों की गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। अधिकारी सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध रूप से संपादित करें।कलेक्टर ने अधिकारीयों को l मुख्य ट्रंक लाइन का कंडीशनल असेसमेंट करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय राजेंद्र डांगा, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता सुनील व्यास और अधिशासी अभियन्ता नेमीचंद गहलोत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सरकारी कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका जब्त की। उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here