जनकल्याणकारी योजनाओं के साहित्य का जिला पुस्तकालय में वितरण

प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय का उपयोग आज छात्र और आमजन की ओर से किया जा रहा है। राजस्थान सरकार के चार साल के अवसर पर डीआईपीआर की ओर से जनकल्याणकारी साहित्य जिला पुस्तकालय में वितरित किया गया। साहित्य में सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी है। जिससे आम आदमी और छात्र उसका उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित भी किया गया। यह सार्वजनिक पुस्तकालय मिनी सचिवालय के मध्य स्थित है।

पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश सिंह पालीवाल ने बताया कि पुस्तकालय भवन में सुसज्जित वाचनालय, पुस्तकों के लिए स्टेक रूम, कंप्यूटर रूम, कार्यालय कक्ष, चिल्ड्रन कक्ष और विकलांग के लिए पृथक से वाचनालय कक्ष की सुविधा है और पुरुष व महिलाओं के लिए पृथक से शौचालय भी है। पुस्तकालय में पाठकों के लिए वाटर कूलर, सी.सी. टीवी. एल.ई.डी. व फर्नीचर की पर्याप्त सुविधा है। पाठकों को सन्दर्भ सेवा, सन्दर्भ ग्रन्थों के माध्यम से तत्काल प्रदान की जाती है।

कैंपस प्लेसमेंट शिविर

जिला रोजगार कार्यालय प्रतापगढ़ और अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई, आरएसएलडीसी एवं डेएनयुएलएम के संयुक्त तत्वावधान में 28 दिसम्बर को मासिक कैंपस प्लेसमेंट शिविर बांसवाड़ा रोड़ स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर कौशल भवन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार शामिल हुए। बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से जॉब ऑफर किए गए।

होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को जिले में अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु दयाल मीणा के निर्देशों के अनुपालना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा की ओर से विभिन्न होटल संचालकों जैसे तिरुपति डाइनिंग हॉल, पद्मावती रेस्टोरेंट, जय भवानी जोधपुर मिष्ठान भंडार, आशापुरा स्वीट्स एंड नमकीन, जवाहर नमकीन, प्रकाश नमकीन सहित अन्य कचौरी समोसे विक्रेताओं के यहां खाद्य तेलों की जांच की गई।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.