Homeमुख्य समाचारराजनीतिBJP की दूसरी लिस्ट पर आज से शुरू होगा मंथन, इन सीटों...

BJP की दूसरी लिस्ट पर आज से शुरू होगा मंथन, इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार; 3 से 4 महिलाओं को मिल सकता है टिकट

भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, अब बाकी की 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 15 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, अब बाकी की 10 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है। जारी की गई पहली सूची में 8 प्रत्याशियों को पार्टी ने रिपीट किया है, जबकि 7 सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। अब बताया जा रहा है कि BJP की दूसरी लिस्ट को लेकर आज से दिल्ली में मंथन शूरू होने जा रहा है। वहीं राजस्थान की बची हुई सीटों को लेकर अगले एक-दो दिन में चर्चा हो सकती है।

दरअसल, देशभर में बची हुई लोकसभा की टिकटों को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज यानी बुधवार को फिर से चलेंगी। माना जा रहा इस दौरान राजस्थान की बची हुई सीटों को लेकर भी अगले एक-दो दिन में चर्चा हो सकती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। कोर ग्रुप के जरिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले नामों पर मंथन होगा।

10 सीटों में से 6 सीटों पर बदल सकतो हैं प्रत्याशी

बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कह चुके हैं कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी होने वाली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इसी सप्ताह प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। इस सूची में राजस्थान के शेष 10 प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए जाएंगे। पहली सूची में बीजेपी ने 8 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया। 7 सीटों पर नए चेहरे उतारे हैं। शेष 10 सीटों में से 6 सीटों पर भी प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं हैं।

इन 10 सीटों पर बेसब्री से इंतजार

बीजेपी ने राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान किया। जिसमें 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। लेकिन अभी भी बीजेपी की 10 सीटों पर नाम घोषित होना बाकी है। अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली, धौलपुर, राजसमंद और टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीटे शामिल हैं। जबकि भाजपा पहली सूची में बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़ बारां के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।

विधायक बने सांसदों की सीट पर नए प्रत्याशी तय

राजसमंद से सांसद रही दिया कुमारी विधानसभा चुनाव में विधायक बन चुकी हैं। वर्तमान में वे प्रदेश की उप मुख्यमंत्री है। अलवर से सांसद रहे बाबा बालकनाथ और जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी विधानसभा चुनाव लड़कर चुनाव जीत चुके। कर्नल राज्यवर्धन सिंह भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं जबकि बाबा बालकनाथ विधायक हैं। अलवर से पार्टी ने भूपेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया।

अब राजसमंद और जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्रों से बीजेपी नए उम्मीदवार की तलाश में है। संभवतया पार्टी नए और चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में उतार सकती है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता जो विधानसभा चुनाव में हार गए। उन्हीं में से कुछ नेताओं को इन सीटों पर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

आने वाली सूची में 3 से 4 महिलाएं!

भाजपा ने पहली सूची में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। इसी आधार पर अगली सूची भी होगी। इसमें एससी, एसटी के अलावा महिला प्रत्याशी भी शामिल होंगी। पिछले चुनावों में बीजेपी ने 3 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था। इस बार पहली सूची में 1 महिला प्रत्याशी को टिकट दिया गया और एक का काटा गया। ऐसे में अगली सूची में कम से कम 3-4 महिलाओं को जगह मिल सकती है।

शेष बची हुई 10 सीटों पर ये बन सकते हैं प्रत्याशी-

गंगानगर-हनुमानगढ़- यहां से पार्टी वर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री निहाल चंद मेघवाल को रिपीट कर सकती है। हालांकि बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का नाम भी यहां से चर्चा में है।

जयपुर शहर- रामचरण बोहरा मौजूदा सांसद हैं, इन्हें पार्टी फिर से प्रत्याशी बना सकती है। वहीं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी का नाम भी चर्चा में है।

जयपुर ग्रामीण- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह को पार्टी टिकट दे सकती है। वहीं महिला चेहरे के रूप में बीजेपी नेता और प्रवक्ता राखी राठौड़ का नाम भी चर्चा में है। इसके अलावा भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का नाम भी चर्चाओं में है।

अजमेर- यहां के मौजूदा सांसद भागीरथ चौधरी को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में किशनगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे। ऐसे में उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है। यहां से बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को प्रत्याशी बना सकती है।

राजसमंद- दीया कुमारी के उप मुख्यमंत्री बनने से राजसमंद सीट पर भी बीजेपी को नया चेहरा उतारना पड़ेगा। यहां से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का नाम पैनल में भी गया है। इसके अलावा लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी कालवी और पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह का नाम भी चर्चा में है। वहीं मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं ।

झुंझुनूं- यहां के मौजूदा सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ को भी पार्टी ने मंडावा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए। ऐसे में यहां से भी पार्टी किसी नए चेहरे को प्रत्याशी बना सकती है। इस सीट पर सांसद नरेंद्र कुमार की पुत्रवधु हर्षिनी कुल्हरी का नाम भी चल रहा है। वहीं पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नाम की भी चर्चा है।

भीलवाड़ा- यहां से पार्टी मौजूदा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया को रिपीट करने पर विचार कर रही है। हालांकि इस सीट पर पैनल में सुभाष चंद्र बहेड़िया के नाम के साथ प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल का नाम भी पैनल में भेजा गया है।

करौली-धौलपुर- यह सीट भी बीजेपी के लिए चुनौती मानी जा रही है। इस वजह से मौजूदा सांसद मनोज राजौरिया के टिकट पर संकट माना जा रहा है। इसलिए इस लोकसभा सीट पर भी बीजेपी नए प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।

टोंक-सवाई माधोपुर– यहां से मौजूदा सांसद सुखबीर सिंह जोनापुरिया का टिकट भी संकट में है। इस सीट पर भाजपा की वरिष्ठ नेता अल्का गुर्जर, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की बेटी सुनीता बैंसला और जयपुर ग्रेटर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर का नाम चर्चा में हैं।

दौसा- पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीणा का टिकट खतरे में दिखाई दे रहा है। बीजेपी का एक धड़ा इसका विरोध कर रहा है। किरोड़ी लाल अपने भाई जगमोहन मीणा की पैरवी कर रहे है। वहीं जसकौर मीणा की बेटी अर्चना मीणा का नाम भी चर्चा में है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here