Homeशिक्षा27 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा पर चर्चा, जयपुर की 2 छात्राओं...

27 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा पर चर्चा, जयपुर की 2 छात्राओं का हुआ चयन

- Advertisement -spot_img

बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के विद्यार्थियों के साथ चर्चा करते हैं. परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ चर्चा करते हैं. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण को लेकर विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है. और जयपुर के लिए गौरव की बात है की राजधानी जयपुर की दो छात्राओं का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है. जो 27 जनवरी को दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-4 की दो छात्राओं का हुआ चयन

27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर की दो छात्राओं का चयन किया गया है. इसमें जयपुर स्थिति केन्द्रीय विद्यालय नम्बर-4 की 11वीं कक्षा की छात्रा तनीषा कुमारी और स्वागतिका परिडा का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. दोनों ही छात्राओं का चयन उनकी कलाकृतियों के चलते किया गया है.

27 जनवरी को लगाई जाएगी चित्रों की प्रदर्शनी

दोनों ही छात्राओं द्वारा स्कूल के कला शिक्षक भूर सिंह मीणा के मार्गदर्शन के छात्राओं ने प्राकृतिक दृश्य एवं राजस्थानी कला से ओतप्रोत चित्रों को कैनवास पर उकेरा गया है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मेमं परीक्षा पे चर्चा के दौरान 27 जनवरी को इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी बाल कलाकारों से उनकी कृतियों के बारे में बात करेंगे. दोनों ही छात्राएं शिक्षिका विनिता शर्मा के साथ प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी है.

2018 में की गई थी शुरुआत

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई थी. और उसके बाद से ही लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा से पहले देशभर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से चर्चा करते हैं. साल 2022 में करीब 22 लाख विद्यार्थी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

परीक्षा से पहले तनाव कम करने को लेकर संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षाओं से पहले बच्चों के परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को कम करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. मुख्य कार्यक्रम जहां दिल्ली के तालकटोरा में आयोजित किया जाता है. तो वहीं देशभर की स्कूलों में बच्चे भी इस संवाद कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ते हैं.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here