पुलिस की वर्दी में वसूली करने वाला डिस्कॉम हेल्पर सागरमल निलंबित

अजमेर। चित्तौड़ सर्किल के निंबाहेड़ा में अजमेर डिस्कॉम के विजिलेंस विंग में तकनीकी हेल्पर सागरमल टांक को पुलिस की वर्दी पहनकर बिजली उपभोक्ताओं से वसूली करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। डिस्कोम में यह पहला मामला है जब किसी तकनीकी हेल्पर ने पुलिस की ड्रेस पहन कर उपभोक्ताओं से उगाई की हो।

अजमेर डिस्कॉम को एक कवरिंग लेटर के साथ 11 नवंबर 2022 को दो शपथ पत्रों के साथ शिकायत मिली थी। जिसमें उपभोक्ताओं ने एमडी एनएस निर्माण के नाम से शिकायत भेजी थी। जिसको प्रबंधन ने इस मामले में विजिलेंस विंग के एक्सईएन एमके सिंह अजमेर और एसके सिंह भीलवाड़ा को जांच सौंपी गई।

इसको लेकर टीम ने तकनीकी के हेल्पर की अलग-अलग तरीके से जांच की। जिसकी रिपोर्ट में यह शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद डिस्कॉम प्रबंधन ने उसे निलंबित कर दिया। अब निलंबित तकनीकी हेल्पर का मुख्यालय भीलवाड़ा सर्किल रहेगा। डिस्कॉम सचिव प्रशासन एमएल राठी ने बताया कि हेल्पर सागरमल टांक को निलंबित कर भीलवाड़ा मुख्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.