Homeमुख्य समाचारराजनीतिगणतंत्र दिवस पर महानिदेशक साहू ने पुलिकर्मियों को दिए प्रशंसा पत्र, पुलिस...

गणतंत्र दिवस पर महानिदेशक साहू ने पुलिकर्मियों को दिए प्रशंसा पत्र, पुलिस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने आज प्रातः 8:30 बजे पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण किया.

चौक टीम, जयपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने आज प्रातः 8:30 बजे पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण किया. साहू ने इस दौरान झंडारोहण के पश्चात महानिदेशक पुलिस चयनित कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र वितरण किए. बता दें कि महानिदेशक पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र के लिए उन पुलिसकर्मियों का चयन किया जाता है, जिन्होने उत्कृष्ट कार्य किया है. अपनी हिम्मत और बहादुरी के दम पर आम नागरिक की रक्षा की है.

पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने निजी सहायक प्रथम जोधपुर रेंज महेंद्र सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला चित्तौड़गढ़ द्वारकाधीश स्वर्णकार, तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार मीणा, सीआईडी आईबी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कोटा शहर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप नथिया, सीआईडी आईबी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह, आयुक्तालय जोधपुर के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह को आयुक्तालय जोधपुर के वरिष्ठ सहायक जसराज, एटीएस जयपुर के वरिष्ठ सहायक कौशल कुमार मंडावरा को प्रशंसा पत्र दिए.

कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

साथ ही आरएसी मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक दीपू सिंह शेखावत, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश शर्मा एवं जोधपुर रेंज के वरिष्ठ सहायक चैन सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान किये. इस अवसर पर डीजीपी राजीव शर्मा, डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा व राजेश निर्वाण सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी गण, पुलिस कार्मिक एवं मंत्रालय कार्मिक उपस्थित रहे.

इसके अलावा प्रातः 10.15 बजे बिड़ला मंदिर प्रांगण में देश के विख्यात चित्रकारों द्वारा भगवान श्री राम के चित्र बनाने की कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर सांसद रामचरण बोहरा के मुख्य आतिथ्य एव महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा शुभारंभ किया.

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here