Homeभारतराजस्थानधर्मेंद्र राठौड़ पहुंचे स्पेन, राजस्थान की पर्यटन खूबियों को रखेंगे वैश्विक मंच...

धर्मेंद्र राठौड़ पहुंचे स्पेन, राजस्थान की पर्यटन खूबियों को रखेंगे वैश्विक मंच पर

- Advertisement -spot_img

स्पेन के मैड्रिड में आयोजित हो रहा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला राजस्थान के लिए भी खास है। FITUR-2023 में भाग लेने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ स्पेन पहुंच चुके है। स्पेन में राजस्थान की पर्यटन संभावनाओं को वैश्विक मंच पर रखेंगे।

18 से 22 जनवरी तक होगा FITUR-2023

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 18 से 22 जनवरी 2023 को आयोजित होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला ‘FITUR-2023’ में पर्यटन विभाग का प्रतिनिधि मंडल भाग लेगा। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सलीम खान, उपनिदेशक नवकिशोर बसवाल भाग लेंगे।

पर्यटन संभावना बढ़ाने पर फोकस

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में स्पेन सहित अन्य यूरोपीय देशों से पर्यटकों की आवाजाही वर्षभर रहती है। इस फेयर में विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन विशेषज्ञो, ट्रेवल एजेन्ट्स, टूर एंड ट्रेवल ओपरेटर्स और अन्य पर्यटन से जुडी एजेंसी से चर्चा की जाएगी। मकसद यहीं है कि राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि ‘FITUR-2023’ राजस्थान की पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाने में मददगार होगा।

पधारो म्हारो देश होगा साकार

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है। राजस्थान की पर्यटन की संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर अवगत करवाने के उद्देश्य से पर्यटन से जुड़ी सभी टूर, ट्रेवल एजेंसियों एवं पर्यटन विशेषज्ञों को ‘पधारो म्हारे देश’ के माध्यम से राजस्थान आने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। स्पेन में आयोजित हो रहा यह फेयर राजस्थान के लिहाज से भी बेहद संभावनाओं भरा होगा।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here