Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानसांगानेर में नजर आने लगा विकास- पुष्पेंद्र भारद्वाज

सांगानेर में नजर आने लगा विकास- पुष्पेंद्र भारद्वाज

जयपुर। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसार सांगानेर विधानसभा में कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने मानसरोवर से सड़कों का काम शुरू करवाया।

पिछले काफी सालों से वार्ड 82 की दुर्गापथ रोड की हालत बहुत खराब थी। स्थानीय लोग काफी समय से बहुत परेशान थे और इस रोड को बनाने की मांग कर रहे थे। वहीं वार्ड नं 85 के 119 सेक्टर की भी सड़कों की हालत से लोग बहुत परेशान थे। इन दोनो ही स्थानों की सड़कों को मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक विधानसभा को दिये गये 10 करोड़ के बजट में शामिल कर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने काम शुरू करवाया। इस दौरान उनके साथ वार्ड 85 के पार्षद हरिओम स्वर्णकार व वार्ड 82 के पार्षद प्रत्याशी चंद्रवीर सिंह मौजूद रहे।

सड़कों का काम शुरू होने से स्थानीय निवासियों ने माला साफा पहनाकर सांगानेर के कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का स्वागत किया । इस अवसर पर भारद्वाज ने कहा की सांगानेर में पिछले 20 सालो का गड्डा है इतनी जल्दी नहीं भरेगा। सांगानेर में 4 साल का विकास कार्य आज गली गली में दिखने लगा है। संवेदनशील मुख्यमंत्री का विकास कार्य और योजनाएं आज जनता तक पहुँच रहे है।

इस अवसर पर रामजीलाल आसीवाल , धीरज माहेश्वरी, वार्ड 85 अध्यक्ष गीता चराया , सुमन शर्मा , नरेन्द्र सिंह , एम पी गौड़ , रामबाबू शर्मा , कैलाश पुरोहित , अनिकेत , कैलाश रामरख्यानी , महेन्द्र , भारत भूषण , बसंत , सुरेश , सुशील जैन , पवन सोनी , सतेंद्र सोरल , डी के गुप्ता , राकेश जैन , मंजू जैन , सतेंद्र जैन , अनिल बंसल , राजीव कुमार , विनोद जैन , रवि , रमेश कटियार , मनोज सक्सेना , हर्षवर्धन शर्मा सहित वार्ड 85 व वार्ड 82 के सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।