चौक टीम, श्रीगंगानगर। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने विगत दिवस दिल्ली में हुए एक गरिमामयी कार्यक्रम में टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को सम्मानित किया। यह सम्मान डॉ. टांटिया के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. विकास सचदेवा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक रविप्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य कर रहे ऐसे युवाओं को इस मंच पर सम्मानित करने का प्रयास किया गया, जिनकी बदौलत असंख्य रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे श्रीगंगानगर जैसे छोटे शहर में भी महानगरों जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा कर डॉ. मोहित टांटिया ने जो इतिहास रचा है, वह निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य पटल पर दर्ज हुआ है। इसके साथ ही सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे डॉ. टांटिया के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
इस मौके पर भारतीय संसद के उच्च सदन के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अपने संबोधन में भी डॉ. मोहित टांटिया के विजन और मिशन को खूब सराहा। उन्होंने खासतौर पर टांटिया मेडिकल कॉलेज के जन सेवा हॉस्पिटल में नाममात्र के शुल्क में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जिक्र किया और कहा कि भारत की संवेदनशील मोदी सरकार के लक्ष्यों को हासिल करने में डॉ. मोहित टांटिया महत्ती भूमिका निभा रहे हैं।