Homeभारतराजस्थानकाछोला कस्बे को तहसील में बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का...

काछोला कस्बे को तहसील में बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, सीएम गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। काछोला कस्बे को उप-तहसील से तहसील में बदलने के लिए ग्रामीणों ने तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन सौंपा. बता दें काछोला कस्बा देवली त्रिवेणी मुख्य सड़क मार्ग एमडीआर 7 पर स्थित है, तथा काछोला कस्बा आसपास के 84 गांव का मुख्य व्यापारिक केंद्र है.

काछोला कस्बे को उप तहसील से तहसील बनाया जाए

सत्यनारायण ने कहा की, कस्बे की आबादी लगभग 10,000 है कस्बे में उप तहसील,पुलिस थाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय, पोस्ट ऑफिस, सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय, पटवार घर, दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग , सहित कई राजकीय कार्यालय संचालित हैं. कस्बा भौगोलिक दृष्टि से आसपास के 25 किलोमीटर के एरिया में महत्वपूर्ण बिंदु होकर आबादी विस्तार राजकीय कार्यालयों के लिए पर्याप्त जगह रखता है, अतः उप तहसील को क्रमोन्नत कर काछोला तहसील बनाई जाए.

ये दिग्गज चेहरे रहे मौजूद

इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठा. संपत सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच मदन लाल, टेलर, जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष वार्ड मेंबर घनश्याम पोरवाल ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र बसेर, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष भेरूलाल मंत्री, थलकलां सरपंच धर्मीचंद संचेती, सरथला सरपंच ब्रह्मालाल कंजर जस्सू जी का खेड़ा सरपंच फोरी देवी गुर्जर, कपिल सुखवाल राजगढ़, राजगढ़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीनगर रतन गुर्जर उपस्थित थे.

इसके अलवा देवसेना तहसील अध्यक्ष छीतर गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, बालमुकुंद सोनी, दिनेश सोनी, नवल टेलर, ओमनाथ योगी, सद्दीक रंगरेज सरथला उपसरपंच उदयलाल धाकड़, शांतिलाल काबरा, जगदीश चंद्र बसेर रमेश कास्ट, आबिद पठान, रफीक रंगरेज, आदि उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने हस्ताक्षर सुधा ज्ञापन नायब तहसीलदार सत्यनारायण आचार्य को सौंपा इस अवसर पर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here