460 पदों पर निकाली गई भर्ती के अंतिम परिणाम का इंतजार पिछले करीब दो महीनों से किया जा रहा है. अंतिम परिणाम जारी नहीं होने के चलते आज चयनित अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय पहुंचे और बोर्ड अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौेंपकर अंतिम परिणाम जारी करने की मांग रखी. भर्ती का परिणाम जहां अक्टूबर 2022 में जारी किया गया तो वहीं दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी नवम्बर के अंतिम सप्ताह में पूरा हो चुका है. ऐसे में अब चयनित अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द अंतिम परिणाम जारी करने की मांग रखी.
भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश
आज बड़ी संख्या में बेरोजगार बोर्ड कार्यालय पहुंचे और बोर्ड अध्यक्ष के नाम सचिव सुनील पूनिया को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही आक्रोश जताते हुए पुस्तकालय संघ राजस्थान अध्यक्ष कमल कनावरिया ने कहा कि पुस्तकालय भर्ती के बाद आयोजित हुई भर्तियों के अंतिम परिणाम जारी हो चुके हैं जिसमें जेईएन एग्रीकल्चर की भर्ती भी शामिल है. हमारे अंतिम परिणाम को लेकर लगातार बोर्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंप रहे हैं. लेकिन दो महीनों के बाद भी अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है.
कैसे चली भर्ती की प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 460 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 26 मई से 24 जून 2022 तक चली. इसके बाद बोर्ड द्वारा 11 सितम्बर को परीक्षा का आयोजन किया गया. बोर्ड द्वारा 14 अक्टूबर 2022 को भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. परिणाम में नॉन टीएसपी के 394 पदों पर और टीएसपी एरिया के 66 पदों पर दो गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित किया गया. इसके साथ ही 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कार्य किया गया. दस्तावेज सत्यापन के कार्य को पूरा हुए करीब दो महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे में जल्द से जल्द अंतिम परिणाम जारी करने की मांग की जा रही है.
ज्ञापन सौंपते हुए बेरोजगारों ने की मांग
भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर इससे पहले भी कई बार बोर्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जा रहा है. बेरोजगारों ने बोर्ड अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा की भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी नहीं होने से मनोबल टूट रहा है. इसलिए जल्द से जल्द अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए