प्रदेश में पहली बार आयोजित हुई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी करवाने की मांग पिछले लंबे समय से तेज हो रही है. करीब 10 हजार पदों पर आयोजित हुई कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को लेकर दस्तावेज सत्यापन का कार्य काफी समय पहले हो चुका है. लेकिन अभी तक भी अंतिम परिणाम जारी नहीं होने के चलते बेरोजगारों में अब आक्रोश है. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करवाने सहित न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता में शिथिलता देने की मांग को लेकर आज बेरोजगारों ने शिक्षा संकुल पर प्रदर्शन करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के नीचे 2 घंटे तक धरना दिया
राष्ट्रीय रोजगार संघ के बैनर तले हुआ प्रदर्शन
कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से बेरोजगार संघर्ष कर रहे हैं. कभी अधिकारियों को तो कभी मंत्री के बंगले पर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक परिणाम जारी नहीं होने के चलते बेरोजगारों में खासा आक्रोश है. आज सुबह राष्ट्रीय रोजगार संघ अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में सुबह बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षा संकुल पहुंचे और शिक्षा संकुल के मुख्य गेट पर स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के नीचे 2 घंटे तक धरना देकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय रोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने बताया कि प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का आयोजन हुआ है. लेकिन सरकार की ओर से इस भर्ती को पूरा करने में लगातार देरी की जा रही है. दस्तावेज सत्यापन का कार्य बहुत पहले पूरा हो चुका है. लेकिन अभी तक भी अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ है. इसके साथ ही आज प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि जल्दी अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाए.
शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद धरना किया समाप्त
करीब 2 घंटे तक शिक्षा संकुल में धरना देने के बाद बेरोजगारों की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से वार्ता हुई. शिक्षा मंत्री ने जल्द ही अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्तियों देने का आश्वासन भी दिया. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद बेरोजगारों ने अपने धरने को समाप्त करने का फैसला लिया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह में अंतिम परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो फिर से बेरोजगार आंदोलन के रास्ते पर उतरेंगे.