Homeभारतराजस्थानउंटयात्रा के जरिए होगी मरूप्रदेश की मांग, 23 जनवरी को रवाना होगा...

उंटयात्रा के जरिए होगी मरूप्रदेश की मांग, 23 जनवरी को रवाना होगा काफिला

- Advertisement -spot_img

राजस्थान में मरूप्रदेश बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा उंटगाडी यात्रा के जरिए प्रदेश में अपनी मांग को जोर देने की तैयारी में है। श्रीगंगानगर में प्रेस वार्ता करके मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि 23 जनवरी से मोर्चा श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर तक ऊँटों की महायात्रा कर रहा है।

श्रीगंगानगर से शुरूआत

महायात्रा की शुरूवात श्रीगंगानगर में जनसभा करके होगी जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला,किसान नेत्री व अभिनेत्री सोनिया मान,राजस्थान विधानसभा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल,पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा,पूर्व केबिनेट मंत्री चंद्रराज सिंघवी सहित अनेकों बड़े जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। जनसभा के बाद सैकड़ो ऊंटगाड़ीयों, ट्रैक्टरों, गाड़ियों और पैदल जयपुर की तरफ कूच करेंगे।

जयपुर तक आएगी यात्रा

मरुसेना के अध्यक्ष जयन्त मूण्ड उदयपुरवाटी ने बताया कि किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हो गए थे उनकी याद में व नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य पर मरुप्रदेश निर्माण को लेकर यात्रा की शुरुवात की जा रही है। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा सन 2009 में भी बीकानेर से जयपुर तक हजारों ऊँटोंगाड़ियों के साथ यात्रा कर चुका है और इस बार पहले वाली यात्रा से बड़ी यात्रा होगी। मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा पिछले 13 वर्षों से पश्चिमी जिलों का अलग प्रदेश बनाने को मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। ये यात्रा श्रीगंगानगर से शुरु होकर हनुमानगढ़,बीकानेर, चुरु,सीकर से होकर जयपुर पहुँचेगी।

13 जिलों का अलग राज्य बनाने की मांग

केशर सिंह राठौड़ और दुर्जन सिंह ने बताया कि इस यात्रा को लेकर हमने 83 विधानसभाओं में जनजागृति यात्रा की है और जनप्रतिनिधियों का पंच परमेश्वर सम्मेलन किया है। यह यात्रा प्रदेश की सबसे अनूठी और बड़ी यात्रा होगी। मरुसेना अध्यक्ष जयन्तमूण्ड उदयपुरवाटी ने बताया कि यह महायात्रा 13 जिलों का अलग राज्य बनाने, किसानों की 33 जिंसों को एमएसपी की गारंटी कानून बनवाने,बॉर्डर के एरिया को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने,टोल मुक्त राज्य,आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट व किसानों को मुफ्त बिजली दिलवाने, आम आदमी को आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस जारी करवाने, सैनिक प्रदेश होने पर सैनिकों के परिवारों को सुरक्षा की गारंटी कानून बनवाने,किसान को जमीन का मालिकाना हक दिलवाने, बुजुर्गों को तीन हजार बुढापा पेंशन,बेरोजगारों को दस हजार बेरोजगारी भत्ता, पेपर माफियाओं-नदियों व खनिज माफियों के खिलाफ टाडा जैसा कानून बनवाने,लड़कियों को पीएचडी तक शिक्षा मुफ्त दिलवाने, शेखावाटी नहर की बजट में घोषणा समेत 33 सूत्रीयों मांगो को लेकर कर रहे है।

मांग होगी तेज

आम जन की समस्या पर भी फोकस यात्रा संयोजक मनिन्दर सिंह मान ने बताया मरुप्रदेश के 13 जिलों से देश का 27% तेल,सबसे महंगी गैस,खनिज पदार्थ,कोयला,यूरेनियम,सिलिकॉन आदि का एकाधिकार है। एशिया का सबसे बड़ा सोलर हब व पवन चक्कियों से विद्युत उत्पादन हो रहा है। इन जिलों से अरबों रुपयों की रॉयल्टी सरकार कमा रही है लेकिन इन जिलों में पीने को पानी, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य,सुरक्षा,शिक्षा, स्पोर्ट्स और सैनिक स्कूल, खेतों को नहरों का पानी आदि समस्यायों से आमजनता जुझ रही है। प्रेस वार्ता में सहदेव कड़वासरा गणेशगढ़, केशर सिंह राठौड़ सिवाना, दुर्जन सिंह भाटी जैसलमेर, टीटू पहलवान, लकी जांगिड़, गुरलाल सिंह आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here