Homeमुख्य समाचारराजनीतिदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, गडकरी बोले- ठेकेदार गड़बड़ी...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हनुमान बेनीवाल ने उठाए सवाल, गडकरी बोले- ठेकेदार गड़बड़ी करेगा तो बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तकनीकी खामियों और कम मुआवजे के मुद्दे पर सवाल उठाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शरद पुरोहित,जयपुर। नागौर लोकसभा सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में तकनीकी खामियों को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिलों से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में सिंचित भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया गया।

घटिया निर्माण पर गडकरी का जवाब

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगर ठेकेदारों ने गड़बड़ी की है तो उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल देंगे। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 मौतें

हनुमान बेनीवाल ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 50 मौतें केवल दौसा जिले में हुई हैं। उन्होंने कोटा जिले में निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना पर भी चिंता जताई।

गुणवत्ताहीन निर्माण पर सवाल

सांसद ने आरोप लगाया कि निर्माण में मिट्टी की परतों पर सही से रोलर कुटाई नहीं की गई, जिससे सड़क ऊंची-नीची हो गई। उन्होंने पूछा कि इन तकनीकी खामियों को कब तक सुधारा जाएगा।

मंत्री ने दिए सुधार के निर्देश

नितिन गडकरी ने सदन में कहा कि दोषी ठेकेदारों और पर्यवेक्षण सलाहकारों के खिलाफ जांच जारी है। अंतिम रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करने का भी आश्वासन दिया।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here