शरद पुरोहित,जयपुर। नागौर लोकसभा सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में तकनीकी खामियों को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिलों से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में सिंचित भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया गया।
घटिया निर्माण पर गडकरी का जवाब
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगर ठेकेदारों ने गड़बड़ी की है तो उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल देंगे। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 मौतें
हनुमान बेनीवाल ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर अब तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 50 मौतें केवल दौसा जिले में हुई हैं। उन्होंने कोटा जिले में निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना पर भी चिंता जताई।
गुणवत्ताहीन निर्माण पर सवाल
सांसद ने आरोप लगाया कि निर्माण में मिट्टी की परतों पर सही से रोलर कुटाई नहीं की गई, जिससे सड़क ऊंची-नीची हो गई। उन्होंने पूछा कि इन तकनीकी खामियों को कब तक सुधारा जाएगा।
मंत्री ने दिए सुधार के निर्देश
नितिन गडकरी ने सदन में कहा कि दोषी ठेकेदारों और पर्यवेक्षण सलाहकारों के खिलाफ जांच जारी है। अंतिम रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, लापरवाह अधिकारियों को निलंबित करने का भी आश्वासन दिया।