Homeभारतराजस्थानकस्टम विभाग को तस्करी की सूचना पर मिलेगा बड़ा इनाम

कस्टम विभाग को तस्करी की सूचना पर मिलेगा बड़ा इनाम

- Advertisement -spot_img

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय से जुड़े सीमा शुल्क विभाग के मुखबीर की सूचना देने पर चांदी होगी। केंद्र सरकार के नए नोटिफिकेशन के तहत मुखबिरी पर इनाम की घोषणा से जुड़ी नई अधिसूचना जारी की है। तस्करी की सूचनाओं पर मिलने वाले रिवॉर्ड से जानकारी देने वालों की जेब भी गर्म होगी।

राजस्थान कस्टम की अधिसूचना

राजस्थान के कस्टम विभाग ने भी केंद्र सरकार के फरमान के बाद अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत कस्टम विभाग को सूचना देने वालों को इनाम की राशि दी जाएगी। यह राशि जप्त किए गए उत्पाद और पेनल्टी का अधिकतम 2 प्रतिशत हो सकेगी। गौरतलब है कि कस्टम विभाग अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखने के लिए प्रोत्साहन राशि देता रहा है।

यह मिलेगी राशि

कस्टम विभाग की ओर से जारी सूचना के तहत सोना तस्करी की सूचना देने पर प्रति दस ग्राम अधिकतम 1500 रुपए का प्रावधान किया गया है। वही तस्करी अगर चांदी की की जा रही है तो 1 किलो तस्करी चांदी की सूचना पर 3000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। कस्टम विभाग के आदेशों के अनुसार 1 किलो तस्करी की अफीम पकड़े जाने पर 6000 रुपए की रिवॉर्ड राशि देने का प्रावधान है। हेरोइन की तस्करी में मुखबिर की भूमिका होने पर 1,20,000 रुपए प्रति किलो के आधार पर पैसे मिल सकेंगे। कोकीन तस्करी की सूचना देने पर यह इनामी राशि बढ़कर 2,40,000 प्रति किलो के आधार पर तय होगी। वही गांजा तस्करी की सूचनाओं में जप्त उत्पाद के आधार पर 2000 रुपए प्रति किलो की राशि मिल सकेगी।

कस्टम आयुक्त सुग्रीव मीणा के आदेश

राजस्थान कस्टम विभाग के आयुक्त सुग्रीव मीणा ने आदेश जारी कर राजस्थान के निवासियों से अपील की है कि तस्करी की सूचना को विभाग तक पहुंचाने मैं मदद करें । साथ ही एक रिवॉर्ड राशि भी प्राप्त करें। विभाग इस राशि का आकलन कार्रवाई के अंतिम होने पर करेगा। माना जा रहा है कि इस आकर्षक स्कीम के बाद न केवल मुखबिरों की संख्या बढ़ेगी साथ ही तस्करी का माल पकड़वाने में भी आम लोगों की मदद मिल सकेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here