केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटेट ) का आयोजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रही है. सीटेट परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी से 7 फरवरी तक एक महीने तक आयोजित होंगी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन देश के 211 शहरों में करवाया जाएगा. हालांकि सीटेट परीक्षा दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में शुरू हो चुकी थी. इससे पहले 28 दिसम्बर और 29 दिसम्बर को भी सीटेट परीक्षा का आयोजन हुआ था. लेकिन इसके बाद परीक्षा में करीब 11 दिनों का अंतराल रखा गया. इसके बाद अब 9 जनवरी से फिर से परीक्षा शुरू होने जा रही है.
सीबीटी मोड पर सीटेट परीक्षा का होगा आयोजन
9 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली सीटेट की परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित होंगी. परीक्षा को लेकर आरपीएससी, यूपीएससी, आरबीएसई, कर्मचारी चयन आयोग और सभी राज्य के निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा जा चुका है. पत्र में जानकारी दी गी है की शिक्षा मंत्रालय की ओर से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सीटेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सभी परीक्षा एजेंसियों से पत्र लिखकर दिए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा एजेंसियों को भी पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि सीटेट की परीक्षा के दौरान कोई भी अन्य परीक्षा एजेंसी दूसरी परीक्षा का आयोजन ना करवाए. जिससे परीक्षाओं में टकराव की स्थिति से बचा जा सके
20 दिनों तक आयोजित होगी सीटेट की परीक्षा
सीटेट की परीक्षा का आयोजन 22 दिनों तक किया जा रहा है. साल 2022 में 28 और 29 दिसम्बर को जहां परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. तो वहीं अब 9 जनवरी से 11 जनवरी तक, 17 जनवरी से 20 जनवरी तक, 24 जनवरी से 25 जनवरी तक और 27 जनवरी से 30 जनवरी तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार का अंतराल नहीं रखा गया है, फरवरी की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 7 फरवरी तक होगा