चोरी हुए 28 महंगे मोबाइल मिले हैं पुलिस को, देख लो इनमें से कोई आपका तो नहीं, 5 चोर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में बढ़ती मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । जयपुर ईस्ट पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 28 मोबाइल भी बरामद किए है । राजधानी में सरेराह मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की बढ़ती वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर की ईस्ट पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए ये शातिर मोबाइल स्नेचर इरफान ,अरसद ,चंद्रप्रकाश ,साहिल और किशन राठौड़ है । पुलिस ने इस गिरोह से लूटे गए 28 मंहगे स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किए है । दरअसल राजधानी में हर रोज मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही है ।

शहर के ईस्ट इलाके में हो रही ऐसी वारदातों को लेकर ईस्ट पुलिस की स्पेशल टीम ने कई इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मामले की जांच शुरू की । पुलिस की विशेष टीम ने सुराग जुटाते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया । इस गिरोह का सरगना चंद्रप्रकाश सैनी है जो अपने साथियों के मिलकर शहर में मोबाइल फोन छीनने की वारदातों को अंजाम देता था । पुलिस की माने तो मौज — मस्ती और नशे की लत के चलते ये बदमाश शहर के बस अड्डे ,रेलवे स्टेशन व अस्पतालों में सोए हुए लोगों या राहगीरों से मोबाइल फोन या पर्स छीनकर फरार हो जाते थे । जिसके बाद ये इन मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में बेच देते थे । पूछताछ के दौरान इस गिरोह ने शहर में दर्जनों वारदातें कबूली है । पुलिस लूटे गए मोबाइल फोन खरीदने वालों को भी तलाश रही है ।शहर में बढ़ती मोबाइल व पर्स स्नेचिंग की वारदातों को लेकर पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है । ऐसे में माना जा रहा है ,कि पुलिस गिरफ्त में आए इन मोबाइल स्नेचरों से पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है ।

Related articles

Comments

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.