Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमशहूर लोगराजस्थान से शुरू हुआ देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप, CM...

राजस्थान से शुरू हुआ देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप, CM अशोक गहलोत ने किया चौक मीडिया का LOGO लांच

राजस्थान की धरती से देश का पहला OTT हिंदी न्यूज ग्रुप शुरू हुआ है। बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर इसकी शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के युवा पत्रकारों की इस अनूठी द चौक मीडिया समूह के LOGO का अनावरण किया। इसी के साथ चौक मीडिया ने पत्रकारिता की दुनिया में अपना आगाज दर्ज करवा दिया है।

मुख्यमंत्री आवास पर हुए इस कार्यक्रम में चौक मीडिया समूह से सुशांत पारीक, अंकित तिवारी, शरद पुरोहित, वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही, ललित कुमार, भरत चौधरी, अभिजीत शर्मा सहित मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर बात की। देश-दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों से आ रहे बदलाव को अहम बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौक मीडिया परिवार को नए कदमों की शुभकामनाएं और बधाई दी। सीएम अशोक गहलोत ने कहा की पत्रकारिता गंभीरता और जिम्मेदारी का भाव लिए हुए है। देश दुनिया के सामने छवि बनाने और प्रभावित करने की क्षमता इस क्षेत्र में है। वर्तमान दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता का दौर खत्म हो रहा है। संविधान के अनुरूप भाव बनाए रखना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र सुरक्षित रहे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौक मीडिया समूह की ओर से शुरू हो रहे सभी प्लेटफॉर्म्स के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अपने सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जमाना अब तेजी से बदल रहा है। 5G की क्रांति डिजिटल नवा चारों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। ऐसे समय में राजस्थान से इस तरह की पहल हिंदी भाषा में शुरू होना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस दौर में सूचनाएं अब डिजिटलाइज हो रही है, जानकारियों का माध्यम भी डिजिटल बना हुआ है। पारदर्शी, निष्पक्ष, सटीक और तथ्यात्मक खबरों के साथ चौक मीडिया आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि सकारात्मक खबरों का प्रवाह बेहद जरूरी है। दिनभर टीवी चैनलों पर विभिन्न मुद्दों पर बहस चलती हैं, जिनका सार्थक परिणाम समाज और दर्शक को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चौक मीडिया पत्रकारिता के मूल्यों और मापदंडों पर खरा उतर मूल्य परक पत्रकारिता करेगा।

गौरतलब है की चौक मीडिया समूह पत्रकारों की ओर से चलाए जाने वाला देश के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ नेटवर्क में शामिल है, राजस्थान के लिहाज से भी नंबर वन की पोजीशन में चौक मीडिया शुरुआत से बनने जा रहा है।

वर्तमान में चौक मीडिया 11 न्यूज़ वेबसाइट, एक ग्रुप वेबसाइट के साथ 11 करोड़ 80 लाख व्यूज और 3 करोड़ से अधिक दर्शकों के साथ 15 लाख सब्सक्राइबर्स की डिजिटल पहुंच रखता है।

चौक मीडिया समूह के एडिटर इन चीफ सुशांत पारीक ने बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में उद्यमशील पत्रकारों का नवाचार THE CHOWK (द चौक) नई पौध के रूप में प्रारंभ हुआ है। द चौक मीडिया हाउस समूह के लिए यह गौरव का विषय है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी logo लांचिंग की। उन्होंने बताया की चौक मीडिया हाउस विश्व, भारत और राजस्थान सहित सभी राज्यों की खबरों का एक महत्वूपर्ण केंद्र बिंदू बनने जा रहा है। पत्रकारिता समूह का न्यूज चौक प्लेटफॉर्म देश-दूनिया और प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें लाइव डिजिटल टीवी का नवाचार भी शामिल है।

राजस्थान चौक के जरिए भारतीय राजनीति में आपके महत्वपूर्ण योगदान, प्रदेश के विकास को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों- नवाचारों, राजस्थान सरकार की योजनाओं, मरूधरा के सांस्कृतिक, आर्थिक, पारम्परिक और कलात्मक वैभव को विश्व पटल पर ले जाने का प्रयास रहेगा।
इसके अलावा तकनीक, स्वास्थय, खेल, शिक्षा, साहित्य, कारोबार, उद्यमिता, कानून
व्यवस्था, महिला, आटोमोबाइल सेगमेंट के जरिए भारत और राजस्थान की प्रतिभाओं, इनावेशन और खूबसूरती से परिचय खबरों, विशेष डॉक्युमेंट्री के जरिए करवाने के का प्रयास चौक मीडिया समूह के रहेंगे।

द चौक मीडिया हाउस समूह अपने तमाम पत्रकारिता कर्तव्यों के साथ एक दायित्व भी प्रारंभ से अपने साथ लेकर चल रहा है, यह है सामाजिक उत्तरदायित्व। राजस्थान में तीन सेक्टर शिक्षा, स्वास्थय और पर्यावरण हित में टीम जागरूकता और संरक्षण के के लिए काम करेगी।