Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमुख्य समाचारराजनीतिडोटासरा V/S दिलावर: 'कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट ज़्यादा उछल कूद कर रहे...

डोटासरा V/S दिलावर: ‘कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट ज़्यादा उछल कूद कर रहे हैं’, मदन दिलावर का डोटासरा पर करारा तंज

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरूवार को पहले कांग्रेस ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश भाजपा के नेताओं को घेरा तो बीजेपी की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर न केवल पलटवार किया, बल्कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार और घोटालों पर जम कर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्ट लोग उछल कूद कर रहे हैं।

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जब से कांग्रेस की सरकार गई है, तब से उछल कूद कर रहे हैं। ये वह दिन भूल गए कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों से पूछा कि तबादलों में नोट तो नहीं चल रहे तो सब ने एक स्वर में कहा जोर से चल रहे हैं, यानी गोविंद सिंह डोटासरा को इन्डायरेक्ट में भ्रष्ट कहा और ऐसे भ्रष्ट लोग अब बहुत उछल कूद कर रहे हैं।

मदन दिलावर ने आगे कहा कि डोटासरा यह भी भूल गए कि आलाकमान के जो प्रतिनिधि आये थे उन्हें दूत कहा जा सकता है, उनकी भी बात को नकारा, नकार कर के अलग से मीटिंग की और कोरोना कल में लोग मर रहे थे लोग परेशान थे, तब ये जैसलमेर जाकर होटलों में नाच रहे थे डांस कर रहे थे मजे ले रहे थे।

उन्होने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी के बारे में चर्चा कर रहे है वह मिथ्या है, माननीय भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं निरंतर सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। राजस्थान के लिए काम कर रहे हैं और सब वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। मैं समझता हूं कि श्रेष्ठ मुख्यमंत्री के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है गोविंद सिंह डोटासरा जी हम जन कल्याण के लिए काम करते हैं राजस्थान के लिए काम करते हैं हम आपकी तरह शिक्षकों से तबादलों में नोट नहीं लेते हैं।