Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeभारतराजस्थानकोटा की रामगंज मंडी में धनिया कीमतों में तेजी

कोटा की रामगंज मंडी में धनिया कीमतों में तेजी

ग्राहक मांग बढ़ने से राजस्थान की प्रमुख मंडियों में धनिया कीमतों में तेजी है। धनिया सभी सेगमेंट में उछाल पर है। गुजरात, बैंगलुरू, चेन्नई और महाराष्ट्र से धनिए की मांग में भी तेजी है। हालांकि मावठ के चलते आवक में तेजी है।

दो दिन के अवकाश के बाद खुली मंडी

रामगंजमंडी की धानमंडी दो दिनों के अवकाश के बाद आज खुल गई। मावठ की बारिश के मौसम के चलते आवक धनिए की आज केवल 1100 बोरी के आसपास ही बनी रही। जिसमे से भी आधे से ज्यादा माल लोकल स्टॉकिस्टों का रहा। बाजार घटी हुई आवकों में भी समान भावो पर खुले और नीलामी के अंत मे हल्के चालू, पुराने मालो को छोड़कर बाकी अन्य सभी मालो में हल्की कमजोरी पर ही बने हुए रहे। लेवाली आज अच्छे मालों की अपेक्षा हल्के चालू व पुराने टाइप के मालो में बेहतर रही।

गीला होने से नहीं बिका धनिया

मीडियम क्वालिटी का धनिया बंद बाजार की तुलना में 50 से 75 रूपए तेज बिके, अंडरटोन बाजार 50 रुपए हल्के चालू मालो में तेज रहे। बढ़िया क्वालिटी के मालो में लेवाल आज बारिश के मौसम के कारण कम ही रहे जिसके चलते स्कुटर और रंगदार क्वालिटी के मालो में बाजार कमजोर रहे। वही कुछ ढेरियां कम भावो के कारण नही बिकने से पेंडिंग भी रह गई।

मावठ का दौर

आज नया गीला धनिया दस बोरी में लगभग आया जो 5400 रुपए प्रति क्विंटल में बिका। मौसम कल सुबह से ही कुछ बदला-बदला सा दिखाई दिया था तथा दिनभर हल्की व तेज हवाएं चलती रही वही देर रात व आज सुबह-सुबह हल्की व तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई, बारिश रुक-रुककर दिन में भी होती रही। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में 50 से 100 रूपए के उतार-चढ़ाव के साथ अपनी स्टेंड पोजिशन पर ही बने हुए रहे।