प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से 9 हजार 712 पदों पर संविदा पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसमें आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी. जो एक मार्च तक चलेगी. लेकिन भर्ती को लेकर जो नियम निर्धारित किए गए हैं उसके चलते हिंदी माध्यम के सभी उम्मीदवार इस संविदा भर्ती में आवेदन करने से पहले ही बाहर हो गए हैं.
12वीं और स्नातक की योग्यता से खड़ा हुआ विवाद
शिक्षा विभाग की ओर से संविदा पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 9 हजार 712 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होने जा रही है. लेकिन 12वीं और स्नातक की योग्यता को लेकर अब विवाद खड़ा होता जा रहा है. प्रदेश में ना तो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं और ना ही सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित की गई योग्यता के आधार पर हिंदी माध्यम से भी उम्मीदवार भर्ती में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे. शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग से शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता देने की मांग की है.
राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी भर्ती
प्रदेश के महात्मा गांधी और अन्य अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होने जा रही यह भर्ती राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी. इन सभी पदों पर नियुक्ति सहायक अध्यापक के रूप में की जाएगी. इन शिक्षकों को प्रति माह 16 हजार 900 रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही 9 साल की सर्विस होने पर पदनाम व वेतन बदलने का नियम भी रहेगा. जिसके तहत पदनाम सहायक अध्यापक ग्रेड प्रथम और वेतन 29 हजार 600 रुपये किया जाएगा.
लेवल-1 और लेवल-2 के लिए योग्यता निर्धारित
शिक्षा विभाग की ओर से 9 हजार 712 पदों पर निकाली गई इस भर्ती में लेवल-1 और लेवल-2 के लिए योग्यता का निर्धारण किया गया है. सहायक अध्यापक लेवल-1 की शैक्षणिक योग्यता में 50 फीसदी अंकों के साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है. प्रशैक्षक योग्यता में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, न्यूनतम अंकों के साथ लेवल-1 में रीट की पात्रता अनिवार्य रहेगी. तो वहीं लेवल-2 के लिए अंग्रेजी व गणित के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ गणित-अंग्रेजी ( संबंधित पद ) व वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक है. प्रशैक्षिक योग्यता में बैचलर ऑफ एज्युकेशन,न्यूनतम अंकों के साथ संबंधित विषय में रीट लेवल-2 की पात्रता भी जरुरी होगी.