Homeमुख्य समाचारराजनीतिJLF में मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बोले- 'भारत की पाकिस्तान से...

JLF में मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बोले- ‘भारत की पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं…’; सोनिया गांधी के लिए कही बड़ी बात

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर से एक विवादित बयान दिया है। पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की पाकिस्तान के साथ बात करने को लेकर हिम्मत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हम सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं तो टेबल पर बैठकर बातचीत क्यों नहीं कर सकते। पाकिस्तान को लेकर भारत की नीति क्या है, ये स्पष्ट ही नहीं है।

‘टेबल पर बैठकर बात नहीं होना समझ से परे है’

उन्होंन आगे कहा कि, ‘कश्मीर को लेकर उनकी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ से बात हुई थी। कश्मीर मामले के समाधान को लेकर उनके पास 4 महत्वपूर्ण सुझाव भी थे लेकिन ना जाने क्यों इस मुद्दे पर कभी बैठकर बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर दोनों देशों की नीति क्या है, यह समझ में ही नहीं आ रहा है। आखिर टेबल पर बैठकर बात नहीं होना समझ से परे है।’

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए कहा कि अजीत डोभाल और पाकिस्तान के कमर जावेद बाजवा के बीच कुछ बातचीत हुई थी। इसमें वो फैसले पर पहुंचे कि सीजफायर लाइन पर फायरिंग नहीं होनी चाहिए। यह अच्छी बात थी। जब भारत पाकिस्तान से बात करेगा। तभी तो कोई हल निकलेगा। जब हम बात ही नहीं करेंगे, कोई हल कैसे निकलेगा। मालूम हो कि साल 2014 से 2024 तक हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।

‘सोनिया गांधी नहीं चाहतीं कि मैं राजनीति में रहूं’

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि, ‘कुछ लोगों ने मुझे सुझाव दिया था कि मैं अपनी आत्मकथा लिखूं। मैंने सोचा, मेरी जिंदगी में ऐसी कौन-सी उपलब्धियां रही हैं, जो लोग मुझे पढ़ना चाहेंगे। तब सोनिया गांधी जी ने मुझसे कहा था कि नहीं तुम लिखो। तब मुझे पता चला था कि वह नहीं चाहती थीं मैं राजनीतिक जीवन में लगा रहूं।’

राजीव गांधी को लेकर देश में काफी गलतफहमी- अय्यर

वहीं जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बचाव करते हुए कहा कि राजीव गांधी को लेकर देश में काफी गलतफहमी पैदा की गई है। पहले शाहबानो के केस में, दूसरी बार बोफोर्स केस में उन्हें गलत बताया गया है। शाहबानो मामले में जो केस उनके खिलाफ फाइल किया गया था। उसमें सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना था।

मेरे हिसाब से राजीव गांधी की हत्या देश के लिए सबसे बड़ी त्रासदी है। अगर आज वह जिंदा होते, चाहे विपक्ष या फिर सरकार में तो आज देश की यह हालत नहीं होती। तब की राजनीति नेक थी। आज की राजनीति नापाक है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं अय्यर

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान को लेकर कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। वर्ष 2017 में गुजरात चुनाव से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए व्यक्तिगत आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। हालांकि कुछ महीनों बाद उनका निलंबन रद्द करके पार्टी में वापसी करा दी गई थी। पिछले दिनों कर्नाटक चुनाव से पहले ही उन्होंने पाकिस्तान को लेकर फिर बयान दे दिया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here