राजस्थान को लेकर आज आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय; जानिए कौन कहां से लड़ेगा?

चौक टीम, जयपुर। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान के करीब एक दर्जन लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। अब कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची कल तक जारी हो सकती है। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक में राजस्थान की लगभग एक दर्जन सीटों पर नाम फाइनल किए गए हैं। इनमें चूरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को टिकट दिया जा रहा है। बीजेपी से टिकट कटने के बाद कस्वां ने सोमवार को ही दिल्ली में कांग्रेस ज्वाइन की है।

एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय

कांग्रेस की CEC की बैठक में राजस्थान की एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर नामों पर सहमति बनती हुई नजर आई। इनकी घोषणा अब जल्द कर दी जाएगी। दिल्ली से मिले संकेतों के मुताबिक प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रूप में नजर नहीं आएंगे, जबकि 6 से 7 पूर्व मंत्री चुनाव लड़ेंगे।

बता दें जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत, झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला, कोटा-बूंदी से अशोक चांदना, बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, दौसा से मुरारीलाल मीणा, भरतपुर से संजना जाटव, अलवर से ललित यादव प्रत्याशी होंगे। वहीं टोंक-सवाईमाधोपुर से सचिन पायलट के करीबी हरीश मीणा और जोधपुर से करण सिंह उचियारड़ा, उयपुर से ताराचंद मीणा के नाम लगभग तय हैं।

भाजपा 15 नामों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है

गौरतलब है बीजेपी राजस्थान में लोकसभा चुनावों के लिए 15 नामों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। इनमें जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कैलाश चौधरी, अलवर से भूपेंद्र यादव, चूरू से देवेंद्र झाझडिया, भरतपुर से रामस्वरूप कोली, सीकर से सुमेधानंद सरस्वति, नागौर से ज्योति मिर्धा, पाली से पीपी चौधरी, जालौर-सिरोही से लुंबाराम चौधरी, उदयुर से मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, कोटा से ओम बिड़ला और झालावाड़ से दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.