चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस सहित सभी पार्टीयां चुनावी मोड पर आ चुकी हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को धार देने में लगे हुए हैं और खुद को बूथ स्तर तक ले जाना चाहती हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी इस महीने जयपुर में बूथ सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के इस बूथ सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे.
जुलाई के तीसरे सप्ताह तक होगा आयोजन
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने जयपुर में बूथ सम्मेलन का आयोजन करेगी. जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह तक सभी बूथ, मंडल, ब्लॉक अध्यक्षों, 11000 ग्राम पंचायत अध्यक्ष समेत करीब 55000 अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित होगा.
सम्मेलन से पहले PCC जारी करेगी विशेष आई कार्ड
वहीं ये भी बताया जा रहा है कि बूथ सम्मेलन से पहले PCC विशेष आई कार्ड जारी करेगी. ग्राम पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को विशेष कार्ड जारी करेगी. ATM की तर्ज पर प्लास्टिक कार्ड में अध्यक्ष की जानकारी होगी. नाम, पदनाम, क्षेत्र, विधानसभा, लोकसभा क्षेत्र के साथ सामान्य जानकारी होगी. कांग्रेस करीब 65 हजार कार्यकर्ताओं को ये कार्ड जारी करेगी.
कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का कार्यकर्ता असमंजस में
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में आपसी खींचतान है. प्रमुख नेताओं के आपसी झगड़े, गुटबाजी से दोनों ही पार्टियों में जमीनी स्तर का छोटा कार्यकर्ता असमंजस में है. दोनों पार्टियों के कई नेता दबे स्वर में कहते हैं कि हमें पता ही नहीं है चुनाव से पहले हमें किसके पास जाना है, कौन हमारा नेता है. ऐसे में दोनों पार्टियां इस असमंजस के बीच खुद को जमीनी रूप से मजबूत करने में जुट गई हैं. इसलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने आप को बूथ लेवल तक मजबूत करना चाहती हैं.