\राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ राजस्थान की सरकार में कांग्रेस को वापसी करवाने वाले अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में कहा कि राज्य में सरकार बनाने के साथ ही राज्य में सांप्रदायिक वातावरण में सुधार और भ्रष्टाचार और गड़बड़ कानून व्यवस्था जैसी समस्याओं को हल करना उनकी प्राथमिकता होगी और वे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मिलकर एक टीम की तरह काम करेंगे और आगामी आम चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
हालाँकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है लेकिन बहुमत से पीछे रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बैठकर इसका विश्लेषण करेंगे और चुनावों में कहाँ गड़बड़ हुई, इसके बारे में विचार करेंगे। अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही जरूरत पड़ने पर केंद्र में सरकार बनाने के लिए राहुल गांधी की मदद करने के लिए भी तैयार रहेंगे।
गौरतलब है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की 25 सीटों पर कांग्रेस का सुपडा साफ़ हुआ था और सभी 25 सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी लेकिन साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा विधाासभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर के भाजपा के लिये मुश्किलों को बढ़ा दिया है। सीएम गहलोत का दावा है कि आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में 20 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।