राजस्थान में 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी गुरुवार 29 नवम्बर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष हरीश चौधरी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
युवा मतदाता पहली बार करेंगे वोटिंग, जानिए कहां कितने युवा मतदाता?
घोषणा पत्र या जनता पत्र?
कांग्रेस घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष हरीश चौधरी के अनुसार कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र होगा. पार्टी ने घोषणा पत्र के लिए जनता से सोशल मीडिया और कई अन्य माध्यमों से राय मांगी थी और उसी के बाद घोषणा पत्र तैयार किया गया है.
इस से पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके है कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो 10 दिनों के किसानों के लोन माफ़ किये जायेंगे.
भाजपा ने फिर खोला वादों का पिटारा, जानिए क्या है घोषणा…
भाजपा का घोषणा पत्र –
इस से पहले राजस्थान भाजपा अपना घोषणा पत्र मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ मंगलवार को जारी कर चुकी है. भाजपा का दावा है कि उन्होंने २०१३ में किये गए अपने चुनावी वादों में से 95% वादों को पूरा किया है.
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव 7 दिसम्बर को होगा और परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित किये जायेंगे.