चौक टीम, जयपुर। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। ऐसे में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची में 15 नामों का ऐलान कर दिया है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते दिल्ली में कांग्रेस सीईसी की बैठक संभव है। इसके बाद 10 मार्च तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का आज मंथन
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की सीटों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी आज शाम को दिल्ली में मंथन करेगी। बताया जा रहा है कि बैठक में जिन नामों पर सहमति बन जाएगी, उनको फिर 7 मार्च को होने वाली सीईसी बैठक के समक्ष रख दिया जाएगा। ये भी जानकारी सामने आयी है कि कमेटी को आज सिर्फ सिंगल नाम हर फैक्टर से सहमति बनाते हुए देने के निर्देश हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में राजस्थान की दस से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में झुंझुनूं, बीकानेर, अजमेर, जालोर-सिरोही, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी, बारां-झालावाड़ और राजसमंद सीटों सीटों के उम्मीदवार कांग्रेस पहली सूची में जारी कर सकती है।
इन नेताओं के रिश्तेदार मांग रहे हैं टिकट
इसके अलावा पार्टी में इस दफा भी 25 सीटों में से आधी सीटों पर नेताओं के रिश्तेदारों की नजर है, हालांकि 25 सीटों पर 100 से ज्यादा नेताओं की दावेदारी है, जिनमें ब्यूरोक्रेट्स और छात्र संघ अध्यक्ष, नेताओं के रिश्तेदार और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है।
लोकसभा चुनाव में टिकटों की दावेदारी में राजनेताओं के परिवार के सदस्य टिकट को लेकर जमकर दावेदारी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा जालौर-सिरोही सीट पर है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और पिछली बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत की दावेदारी हो रही है। पाली में भी दो परिवारों के बीच द्वंद्व नजर आ रहा है। जहां मदेरणा परिवार से दिव्या ने टिकट की मांग की है, वहीं पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी गोदारा भी दावेदार है।
गोविंद सिंह डोटासरा आज जाएंगे दिल्ली
टिकटों को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी की ओर से सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का पैनल तैयार कर लिया गया है। इस पैनल पर शीर्ष नेतृत्व मंथन करेगा और फिर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कुछ नेता दिल्ली जा रहे हैं। संभवतया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा।