ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने ओवैसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग जगह पर वोटर आईडी को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीसीसी चीफ ने इलेक्शन कमीशन में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद विधानसभा में अलग अलग जगह पर पंजीकृत हैं। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जी निरंजन ने ईसीआई से कार्रवाई की मांग की है।

दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटर हैं ओवैसी

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ईसीआई को दी शिकायत में बताया कि ओवैसी एक सांसद हैं। उनका राजेंद्र नगर और खैरताबाद विधानसभा क्षेत्रों में एक मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं। यह आप निर्वाचन आयोग की साइट पर पड़ी मतदाता सूची में देख सकते हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन ने दावा किया है कि मतदाता सूची आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर यह देख सकते हैं। यह एक संसद सदस्य की गैर जिम्मेदारी के साथ ही मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन में चुनाव मशीनरी के दुरूपयोग की ओर आशंका करता है।

हैदराबाद सांसद के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से आरोप लगाने के बाद तेलंगाना की राजनीति में बवाल मचना तय माना जा रहा है। ओवैसी 2004 से हैदराबाद के सांसद हैं। इससे पहले उनके पिता सुल्तान सलालुद्दीन ओवैसी 1984 से 2004 तक छह कार्यकात तक सांसद रहे थे। ओवैसी अपने तेजतर्रार बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं।

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

follow on google news

spot_img

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.