जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री डॉ. अरुण चुतर्वेदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल औपचारिकता पूरी करने वाला घोषणा पत्र है, उन्होंने कहा की ऐसा लगता है की कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाने का काम किसी एजेंसी को दिया था, कांग्रेस का घोषणा पत्र आमजन को भुलावे में रखने का प्रयास कर रही है, इसमें ना तो इच्छा शक्ति है और ना ही जनता की भावना है, ना प्रदेश की जानकारी है।
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा की कांग्रेस लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों की नक़ल कर रही है, कांग्रेस ने बूथ आधारित कार्यक्रमों में भी नक़ल करने का प्रयास किया था, साथ ही उन्होंने ये भी कहा की कांग्रेस ने उम्मेदवारों की सूची जारी करने में भी हमारे पीछे रहे है और घोषणा पत्र में भी पीछे ही रहे है।
उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करते हुए कहा की उनके अधिकांश विषय वे है, जिन पर बीजेपी सरकार पहले से ही योजनाएं बना चुकी है, कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के लिए रोजगार की कोई योजना नहीं है, कांग्रेस के घोषणा पत्र में आसान ऋण देने की बात कही गई है, जबकि मुद्रा योजना के माध्यम से प्रदेश में 44 लाख लोगों को बीजेपी सरकार दुवारा ऋण दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा की घोषणा पत्र में किसानों की ऋण माफ़ी का जिक्र है,जबकि बीजेपी सरकार पहले ही किसानों की ऋण माफ़ कर चुकी है, इसलिए कहा जा सकता है की कांग्रेस का घोषणा पत्र बिना तैयारी के जारी किया गया है।