Homeमुख्य समाचारराजनीतिदिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज, चूरू से राहुल कस्वां का...

दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज, चूरू से राहुल कस्वां का नाम चर्चा में; क्या गठबंधन पर भी लगेगी अंतिम मुहर?

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा के 10 साल से जारी विजय रथ को रोकने की कवायद में जुटी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होगी।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा के 10 साल से जारी विजय रथ को रोकने की कवायद में जुटी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होगी। इस बैठक में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि आज की बैठक में प्रदेश की 16 से 18 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है और उनके नामों की सूची भी जारी की जा सकती है। इसके साथ ही आज की बैठक में प्रदेश में BAP, RLP और CPIM से गठबंधन को लेकऱ भी अंतिम फैसला होगा।

दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज

जानकारी के मुताबिक राजस्थान की सीटों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम को दिल्ली में बैठक होगी। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची को लेकर बनाए गए पैनल में आठ विधायकों के नाम भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी ने बृजेंद्र ओला, अशोक चांदना, मुरारीलाल मीणा, हरीश चौधरी, सुदर्शन सिंह, ललित यादव, गणेश गोगरा, अर्जुन बामनिया, अनीता जाटव का नाम भी लोकसभा सीटों के लिए बनाए पैनल में शामिल किया है। ऐसे में इन विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा या नहीं, इसको लेकर भी आज तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में राजस्थान की दस से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में झुंझुनूं, बीकानेर, अजमेर, जालोर-सिरोही, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, कोटा-बूंदी, बारां-झालावाड़ और राजसमंद सीटों सीटों के उम्मीदवार कांग्रेस पहली सूची में जारी कर सकती है।

राहुल कस्वां और गठबंधन पर भी होगी तस्वीर साफ

राजस्थान की 25 में से तीन सीटों पर कांग्रेस अन्य पार्टियों से गठबंधन कर सकती है। इनमें मारवाड़ की दो, शेखावाटी की एक और वागड़ की एक सीट शामिल है। माना जा रहा है कि नागौर और बाड़मेर में कांग्रेस हनुमान बेनीवाल की राधट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन कर चुनावी मैदान में जा सकती है। जबकि बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी से कांग्रेस हाथ मिला सकती है। वहीं CPIM से गठबंधन करके सीकर या चुरू सीट पर हाथ मिला सकती है।

वहीं ये भी बताया जा रहा है कि टिकट काटने के बाद भाजपा से नाराज चल रहे चूरू सांसद राहुल कस्वां को कांग्रेस टिकट देने के मूड में है। इन दोनों मुद्दों पर भी आज तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

इन नेताओं के रिश्तेदार मांग रहे हैं टिकट

इसके अलावा पार्टी में इस दफा भी 25 सीटों में से आधी सीटों पर नेताओं के रिश्तेदारों की नजर है, हालांकि 25 सीटों पर 100 से ज्यादा नेताओं की दावेदारी है, जिनमें ब्यूरोक्रेट्स और छात्र संघ अध्यक्ष, नेताओं के रिश्तेदार और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है।

लोकसभा चुनाव में टिकटों की दावेदारी में राजनेताओं के परिवार के सदस्य टिकट को लेकर जमकर दावेदारी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा जालौर-सिरोही सीट पर है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और पिछली बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत की दावेदारी हो रही है। पाली में भी दो परिवारों के बीच द्वंद्व नजर आ रहा है। जहां मदेरणा परिवार से दिव्या ने टिकट की मांग की है, वहीं पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी गोदारा भी दावेदार है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here