राजस्थान में 7 दिसंबर को 199 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुए थे जिसका परिणाम 11 दिसंबर को सामने आएगा। राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। परिणाम से पहले राजस्थान में दोनों ही प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने का दावा कर रहे है। एक्जिट पोल के कांग्रेस को बहुमत मिलने की सम्भावना के बारे में इंकार करते हुए बीजेपी ने अपनी जीत का दावा किया है वहीं कांग्रेस भी राज्य में एक्जिट पोल से ज्यादा ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है।
बीजेपी ने ख़ारिज किया एक्जिट पोल
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में अपनी पार्टी के जीतने का दावा किया और कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि राजस्थान में बीजेपी की सरकार ही बनेगी। कल बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में चुनाव के प्रत्याशियों की स्थिति के बारे में फीडबैक लिया। बैठक में मुख्यमंत्री राजे के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, गुलाब चंद कटारिया और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने एक्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि पिछली बार भी एक्जिट पोल में बीजेपी को 85 सीटें दिखाई गई थी लेकिन पार्टी ने 163 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उसी तरह से राज्य में इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने किया एक्जिट पोल से ज्यादा सीट मिलने का दावा
इसी तरह से कांग्रेस ने भी राज्य में इस बार पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनने का दावा किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी भारी अंतर से चुनाव जीतेगी। पायलट ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी को एक्जिट पोल से ज्यादा सीटें मिलेगी। उन्होंने न केवल राजस्थान बल्कि अन्य तीन राज्यों में भी उनकी सरकार बनने का दावा किया। हालाँकि पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में पायलट ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान ही तय करेगा।
सचिन के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भी एक्जिट पोल को सही बताते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों का भी दावा है कि इस बार राज्य में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी।