Homeभारतराजस्थानराजस्थान SOG की वॉट्स एप्प हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायत, बाड़मेर और...

राजस्थान SOG की वॉट्स एप्प हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायत, बाड़मेर और सांचौर से चार गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img

अंकित तिवारी। जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी कर एंट्री करने वालों पर एसओजी सख्त है। राजस्थान SOG की वॉट्स एप्प हेल्पलाइन नंबर पर मिली शिकायत के बाद बाड़मेर और सांचौर से चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ने कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

बीपीएड की डिग्री फर्जी निकली

राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने के मामले में एक लेक्चरर और तीन शारीरिक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इन चारों के खिलाफ राजस्थान SOG को वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिली थी। SOG ने इन पर नजर रखते हुए इनके डॉक्युमेंट्स खंगाले। जांच में फर्जी तरीके से पीटीआई बनने वाले 3 आरोपियों की बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की डिग्री भी फर्जी निकली। शुरूआती जांच के बाद बाड़मेर और सांचौर की अलग-अलग लोकेशन से इन चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

दो भर्ती परीक्षाओं में सामने आई गड़बड़ी

एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दायरे में आए मामले राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) ग्रेड सेकेंड-2022 और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती-2022 के है। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने का कहना है कि परीक्षा में फर्जीवाड़े से पास होने के मामले में राजीव नगर, सांचौर निवासी राजेंद्र बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अरणाय (जालोर) में जीव विज्ञान (जूलॉजी) का लेक्चरर है। गुडामालानी (बाड़मेर) निवासी स्वरूपा राम को गिरफ्तार किया है। वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जाखड़ों की ढाणी, धोरीमन्ना (बाड़मेर) में पीटीआई है। सांचौर के गांव धानता निवासी भारमल राम और दांतीवास, भीनमाल (जालोर) निवासी लादूराम को गिरफ्तार किया। भारमल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुडा (सांचौर) और लादूराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वनानी भीलों, गुडामालानी (बाड़मेर) में PTI के पद पर कार्यरत है।

SOG ने चारों के डॉक्युमेंट्स की जांच की

एसओजी के वॉट्सऐप हेल्पलाइन ग्रुप पर शिकायत मिली थी। इसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती-2022 की परीक्षा में धांधली को लेकर स्वरूपा राम, भारमल और लादूराम के खिलाफ शिकायत मिली थी। जबकि RPSC की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) ग्रेड सेकेंड-2022 के मामले में राजेंद्र कुमार बिश्नोई के खिलाफ शिकायत थी। इसमें बताया गया था कि ये लोग गलत चीजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में पास हुए और नौकरी ली है। इसके बाद SOG ने चारों के डॉक्युमेंट्स की जांच की। जांच में कन्फर्म हो गया कि इन लोगों ने अपनी जगह परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाया। पीटीआई परीक्षा पास करने वाले तीन आरोपियों स्वरूपा राम, भारमल और लादूराम ने उस दौरान एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बीपीएड की फर्जी डिग्री लगाई थी। एसओजी ने जब इन डिग्री और डमी कैंडिडेट के पेपर में बैठने की जांच की तो फर्जीवाड़े की पुष्टि हो गई। RPSC ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) ग्रेड सेकेंड-2022 में सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा 24 दिसंबर 2022 को आयोजित की थी। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here