राजस्थान विधानसभा चुनावों के सबसे हॉट मानी जाने वाली पोकरण सीट पर राष्ट्रीय स्तर की निगाहें जम चुकी हैं। बीजेपी और कांग्रेस के लिए इस सीट में विजयी हासिल करना प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। कांग्रेस ने मुसलमानों के धर्म गुरु गाजी फकीर के बेटे शालेह मोहम्मद को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने हिन्दू कार्ड खेलते हुए महंत प्रताप पूरी को मैदान में उतार कर दो धर्म गुरुओं के बीच कड़ा मुकाबला कर दिया है।
बीजेपी इस बार पोकरण सीट को अपनी झोली में डालने के लिए किसी प्रकार की कोई कसर छोड़ना नही चाहती। पिछले चुनाव में कांग्रेस के सालेह मोहम्मद को 34444 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था और बीजेपी के शैतान सिंह राठौड़ विजयी हुए थे। बीजेपी ने इस बार शैतान सिंह का टिकट काट कर हिन्दू चेहरे पर दांव खेलते हुए महंत प्रताप पूरी को मैदान में उतारा है।
दो स्टार प्रचारको का आज पोकरण में दौरा
महंत प्रताप पूरी के समर्थन में भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ 26 नवंबर को पोकरण पहुंच लगभग 4 बजे सभा को संबोधित करेंगे। पोकरण में एक ही दिन राष्ट्र की दो बड़ी हस्तियां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पोकरण के एक छोर से कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे सभा संबोधित करेंगे तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है|
मोदी की होगी आज प्रदेश में तीन सभाएं
पीएम नरेंद्र मोदी भीलवाड़ा के बाद बेणेश्वर धाम और उसके बाद कोटा में सभाओं में भाग लेंगे और संबोधन करेंगे । मोदी की पहली सभा भीलवाड़ा में होगी । उसके बाद अगली सभा बेणेश्वर धाम में होगी। यह इलाके आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बीजेपी यहाँ सभाएं करके अपना कब्जा जमाएँ रखना चाहती है और उसके बाद मोदी की आखिरी सभा कोटा में होगी ।