Homeभारतराजस्थानCM भजनलाल का सराहनीय कदम, अब आम आदमी की तरह ट्रैफ़िक में...

CM भजनलाल का सराहनीय कदम, अब आम आदमी की तरह ट्रैफ़िक में चलेंगे; VIP मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अब आम आदमी की तरह ट्रैफ़िक में चलेंगे। इसे जनता को वीआईपी के मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

- Advertisement -spot_img

चौक टीम, जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अब आम आदमी की तरह ट्रैफ़िक में चलेंगे। इसे जनता को वीआईपी के मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। जाम में गंभीर मरीज़ों को परेशानी होती थी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सह्रदयता संवेदनशीलता से यह फ़ैसला लिया है। फैसले की पालना के लिए पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपायुक्त को अवगत करा दिया गया है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति

दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा फैसला करते हुए राजस्थान के डीजीपी पुलिस को निर्देशित किया है कि अब मुख्यमंत्री के लिए किसी प्रकार का रूप नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल के मीडिया समन्वयक आनंद शर्मा ने बताया कि लोगों को जिस प्रकार से ट्रैफिक की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा था। उस समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फैसला किया है।

अब लाल बत्ती पर भी रूकेंगे मुख्यमंत्री

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को डीजीपी राजस्थान को फोन पर कहा कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए। डीजीपी ने सीएम से मिले आदेश पर जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी। बता दें इस फैसले के बाद अब मुख्यमंत्री के लिए कोई भी स्पेशल रूट नहीं लगाया जाएगा और ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। मुख्यमंत्री भी आम नागरिक की तरह लाल बत्ती पर रखेंगे और आम व्यक्ति की तरह ही सफर करेंगे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here