Homeभारतराजस्थानकलक्टर टीना डाबी खुहड़ी और सिपला गांव में सुनेंगी जनसमस्याएं

कलक्टर टीना डाबी खुहड़ी और सिपला गांव में सुनेंगी जनसमस्याएं

जैसलमेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी आज खुहड़ी और सिपला में ग्राम पंचायत में पंचायती स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जन सुनवाई को लेकर सभी विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर आम जनता की परिजनों को सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारन करेंगी।

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पानी, बिजली, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, केसीसी, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन, राशन कार्ड में नाम सुधार, जमीन के नामांतरण सहित तमाम आम जनता से जुड़े हुए विशेष को लेकर जनसुनवाई की जाएगी। इसके साथ मौके पर ही अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे। जिसस आम जनता को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई से लोगों को राहत मिल रही है । लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा। इसलिए इस तरह की जनसुनवाई की जा रही है ऐसे में अधिकारी उनका मौके पर ही निस्तारण कर देते हैं।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

Must Read

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here